इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
SBI Long Term Equity Fund : बाजार में वैसे तो बहुत से स्कीम है, जहां निवेश करने पर टैक्स में छूट का लाभ मिलता है। इनमें सरकारी स्कीम भी हैं और कुछ इक्विटी स्कीम भी हैं। वहीं एसबीआई म्यूचुअल फंड भारत में अच्छी तरह से मान्यता प्राप्त और प्रतिष्ठित कंपनी है। यह राज्य के बीच एक संयुक्त उद्यम है बैंक भारत की।
एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड एसेट मैनेजमेंट कंपनी है जो एसबीआई म्यूचुअल फंड की योजनाओं का प्रबंधन करती है। कंपनी 3 दशकों से अधिक समय से भारतीय म्युचुअल फंड उद्योग में मौजूद है। उसी में म्यूचूअल फंड की इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम यानी ईएलएसएस कटेगिरी में निवेश करने पर टैक्स बेनेफिट होता है। (SBI Long Term Equity Fund)
बाजार में ऐसी कई ईएलएसएस स्कीम हैं, जिन्होंने निवेशकों को लंबी अवधि में शानदार रिटर्न दिया है। इन्हीं में एक है एसबीआई म्यूचुअल फंड की लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड स्कीम है। इसका सबसे अच्छा प्रदर्शन 9 मार्च 2009 से 11 मार्च 2010 के दौरान रहा है। इस बीच फंड ने करीब 110 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है।
हालांकि फंड का बुरा प्रदर्शन 4 दिसंबर 2007 से 3 दिसंबर 2008 के बीच रहा। इस दौरान फंड का रिटर्न -57 फीसदी ही रहा है। इस म्यूचुअल फंड ने पिछले 20 साल में ऐसा रिटर्न दिया है कि 50 हजार की की रकम 26.5 लाख रुपए बन जाए। पिछले 20 साल में इस स्कीम का रिटर्न 22 फीसदी सीएजीआर रहा है। यानि कि 20 साल में इसने निवेशकों के पैसे करीब 52 गुना कर दिए हैं।
वैसे तो एसबीआई की लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड में लॉक इन पीरियड 3 साल का है लेकिन इसने लंबी अवधि में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। यह फंड 31 मार्च 1993 में लॉन्च हुआ था। लॉन्च के बाद से ही इसने 16.50 फीसदी सीएजीआर के हिसाब से रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 20 साल की बात करें तो इस स्कीम का रिटर्न 22 फीसदी सीएजीआर रहा है। 20 साल में इसने निवेशकों के पैसे करीब 52 गुना कर दिए हैं। फीसदी में फंड ने 20 साल में 5200 फीसदी रिटर्न दिया है। यानी जिन्होंने यहां 50 हजार रुपये लगाए थे, उनके पैसे 20 साल में 26.5 लाख रुपये के करीब हो गया है।
एचडीएफसी लांग टर्म एडवांटेज की टॉप होल्डिंग्स में आईसीआईसीआई बैंक, टीईसीएच महेंद्रा, एलटी, आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल, इनफोसेस, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, सिप्ला, महेंद्रा एंड महेंद्रा और अंबुजा सीमेंट्स जैसे शेयर हैं।
(SBI Long Term Equity Fund)
Also Read : Hi Nova 9 5G और Nova 9 Pro 5G लॉन्च, जानिए दोनों फ़ोन्स के ख़ास फीचर्स
Also Read : Upcoming Bikes and Cars launch in December 2021 दिसंबर में लॉन्च होने वाली बाइक्स और कारों की सूचि
Also Read : खुशखबरी! Linkedin अब हिंदी में, ऐसे करें लैंग्वेज चेंज
Also Read : Scientists Developed Smallest Camera वैज्ञानिकों का अद्भुद अविष्कार! तैयार किया नमक के दाने जितना कैमरा
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan Reaction On PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (21 दिसंबर,…
एनडीए में नीतीश की भूमिका पर सवाल India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: राष्ट्रीय जनता…
India News (इंडिया न्यूज),Fit India Sundays on Cycle: केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री, डॉ.…
E-Pan Card Download: अगर आपको ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने वाला मेल आया है तो यह…
Turkey: तुर्की में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह…
India News (इंडिया न्यूज़),Bareilly news: बरेली के फरीदपुर में एक शिक्षिका की पत्नी ने अपने…