इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत निगेटिव ग्लोबल सेंटीमेंट्स के बीच लाल निशान में हुई। पूरा ही दिन बाजार में बिकवाली हावी रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 714 अंकों की गिरावट के साथ 57,197 पर बंद हुआ है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 220 अंक लुढ़ककर 17,171 पर बंद हुआ है।
बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली है। निफ्टी (Nifty) पर सबसे ज्यादा गिरावट बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में क्रमश: 2 और 1.74 फीसदी की रही है। वहीं मेटल और फार्मा इंडेक्स भी लगभग 2 फीसदी कमजोर हुए हैं। इनके अलावा एफएमसीजी, आटो और आईटी इंडेक्स भी गिरावट में बंद हुए हैं।
सेंसेक्स पर आज 30 में से 25 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है जबकि 5 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं। बढ़ने वाले शेयरों में HCL Tech, महिंद्रा, मारुति, भारतीय एयरटेल और ITC शामिल रहे। वहीं निफ्टी के 50 में से 42 शेयर लाल निशान में और 8 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं।
बता दें कि बीते दिन वीरवार को शेयर बाजार में अच्छी मजबूती थी। सेंसेक्स (Sensex) 874 अंक बढ़कर बंद हुआ था। लेकिन वीरवार अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली। पहले डाउ जान्स (Dow Jones) हरे निशान में था। लेकिन यूएस फेड के चेयरमैन ने संकेत दिए हैं कि महंगाई को काबू में रखने के लिए ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी की जा सकती है। इसके अलावा यूएस 10 साल के बॉन्ड यील्ड में तेजी आई है। इनके चलते अमेरिका का बाजार ऊपरी स्तर से लगभग 450 अंक तक गिर गया था।
यह भी पढ़ें : रूस में अपना कारोबार बंद करेगी Tata Steel
यह भी पढ़ें : शेयर बाजार में जोरदार गिरावट, सेंसेक्स 550 अंक टूटा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…