इंडिया न्यूज, Share Market Closing 12 October : शेयर बाजार में कई दिन से चल रही गिरावट पर आज ब्रेक लग गए। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स 479 अंकों की तेजी के साथ 57,626 के लेवल पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी 140 अंकों के उछाल के साथ 17124 के लेवल पर बंद हुआ है।
कारोबार में बैंक, आईटी, फाइनेंशियल, आटो, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में जोरदार तेजी आई हे। वहीं निफ्टी पर फार्मा और मेटल इंडेक्स भी तेजी के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं जबकि 5 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
Share Market Closing 12 October
आज बीएसई में कुल 3,562 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई। इसमें से करीब 1,603 शेयर तेजी के साथ और 1,821 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। 138 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। 202 शेयर में अपर सर्किट लगा है, तो 165 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।
114 स्टॉक 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुए हैं। इसके अलावा 58 स्टॉक अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुए। इसके अलावा आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया बिना किसी घटबढ़ के 82.31 रुपये के स्तर पर ही बंद हुआ।
प्रतिशत के हिसाब से सबसे ज्यादा तेजी पॉवर ग्रिड कापोर्रेशन में रही है और यह शेयर 7 रुपये की तेजी के साथ 215.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। वहीं कोल इंडिया का शेयर करीब 7 रुपये की तेजी के साथ 232.10, एक्सिस बैंक का शेयर करीब 23 रुपये की तेजी के साथ 808.70 रुपये और बजाज आटो का शेयर 96 रुपये के उछाल के साथ 3,624.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है।
प्रतिशत के हिसाब से आज सबसे ज्यादा गिरावट अदानी इंटरप्राइजेस में आई है और यह शेयर 50 रुपये की गिरावट के साथ 3,223.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा एशियन पेंट्स के शेयर में 51 रुपये का कट लगा और यह 3,248.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। जबकि डा रेड्डी लैब का शेयर करीब 42 रुपये की गिरावट के साथ 4,241.15 रुपये, भारती एयरटेल का शेयर 5 रुपये की गिरावट के साथ 775.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है।
ये भी पढ़ें : इस Festive Season अपनी जीवन संगिनी के लिए खरीदें घर बैठे सोना, यहां से करें ऑनलाइन ऑर्डर
ये भी पढ़ें : महंगाई से राहत के आसार, घटने लगे रोजाना इस्तेमाल की वस्तुओं के दाम, साबुन की कीमत 15 प्रतिशत घटी
ये भी पढ़ें : लगातार नौंवें सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट, अब कितना रह गया
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !