संबंधित खबरें
'हम भेदभाव नहीं करते', ओला-उबर ने दी सफाई, फोन मॉडल आधारित प्राइसिंग के दावे को किया सिरे से खारिज
खत्म हुआ झूठ का साम्राज्य! अडानी समूह पर आरोप लगाकर सुर्खियां बटोरने वाले हिंडनबर्ग रिसर्च पर लगेगा ताला
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025: सस्टेनेबल मोबिलिटी और सर्कुलर इकोनॉमी के भविष्य पर जोर
'मैं साधारण परिवार से आता हूं…'अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने गुरु प्रसाद स्वामी से की मुलाकात, समाज की की मदद के लिए करेंगे काम
महाकुंभ में अडानी समूह ने शुरू किया महाप्रसाद सेवा, 50 लाख भक्तों को परोसा जाएगा भोजन
Jio Coin: कैसे खरीद सकते है Jio Coin, क्या है इसकी कीमत और कैसे कर सकते है इससे मोटी कमाई? यहां जानें सब कुछ!
इंडिया न्यूज, Spicejet Share Price: स्पाइसजेट के शेयरों की कीमत बुधवार को 7 फीसदी तक गिरने के बाद एक साल के निचले स्तर पर पहुंच गई। एयरलाइन के शेयर बीएसई पर अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर 35 रुपये पर आ गए। हालांकि कारोबार के अंत में स्पाइसजेट के शेयर 1.85 फीसदी की बढ़त के साथ 38.45 पर बंद हुए हैं। लेकिन पिछले कई दिनों से इस शेयर में गिरावट आई है।
शेयरों में ये गिरावट हाल के हफ्तों में स्पाइसजेट की कई उड़ानों में मध्य-हवाई तकनीकी गड़बड़ियों के बाद आई है। बीते दिन स्पाइसजेट का शेयर 37.75 रुपए बंद हुआ था। वहीं आज यह 37.10 पर खुला। इसके बाद शेयरों में बिकवाली आ गई और 35 रुपए तक तक पहुंच गए। ये 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है।
गौरतलब है कि स्पाइसजेट के विमानों में पिछले कई दिनों से तकनीकि गड़बड़ियां आ रही है। इस कारण डीजीसीए ने हाल के दिनों में स्पाइसजेट के विमानों में आई तकनीकी गड़बड़ियों के मामले में कंपनी को शो-कॉज नोटिस जारी कर सुरक्षा मानकों के संबंध में उससे जवाब मांगा है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक स्पाइसजेट के विमानों में पिछले 18 दिनों में 8 बार तकनीकि खामियां आ चुकी है। बीते दिन मंगलवार को भी स्पाइसजेट के 2 विमानों में गड़बड़ी आई थी। कंपनी का एक विमान जिसे दिल्ली से दुबई पहुंचना था, उसे फ्यूल इंडिकेटर में गड़बड़ी के कारण कराची डायवर्ट किया किया था। दूसरी ओर 23,000 फीट की ऊंचाई पर एक विमान की खिड़की में दरार दिखने के बाद उसे मुंबई में लैंड कराना पड़ा था। इस तरह एक ही दिन में ये दोनों घटनाएं कंपनी के लिए एक बड़े झटके की तरह थी।
आज फिर एक और विमान में खराबी की जानकारी सामने आई है। इस विमानन कंपनी का यह 737 मालवाहक जहाज चीन के चोंगक्विंग जा रहा था। रास्ते में इसमें तकनीकी खराबी आने के चलते यह कोलकाता लौट आया है। बुधवार को यह जानकारी सामने आई। इस तरह गत 18 दिन में स्पाइसजेट के विमानों में तकनीकी खराबी की यह आठवीं घटना है।
ताजा जानकारी के अनुसार डीजीसीए ने हाल के दिनों में स्पाइसजेट के विमानों में आई तकनीकी गड़बड़ियों के मामले में कंपनी को शो-कॉज नोटिस जारी कर सुरक्षा मानकों के संबंध में उससे जवाब मांगा है। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि पायलट इन कमांड द्वारा कोलाकता विमान लौटाने के फैसले की सूचना के बाद कोलकाता एयरपोर्ट पर आज विमान की सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई।
ये भी पढ़ें : 616 अंकों की तेजी के साथ सेंसेक्स 53750 पर बंद
ये भी पढ़े : जनता पर महंगाई की मार, घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा, जानिए अब कितना हो गया दाम
ये भी पढ़ें : भारत में सामने आया ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट बीए.2.75, 10 राज्य में 69 मामले
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.