संबंधित खबरें
उधार पर चल रही है पूरी दुनिया, सबसे ताकतवर देश का दिखावा हुआ एक्सपोज, जानें कर्ज के मामले में भारत का कौन सा नंबर?
भारत में कैसे करोड़पति बन रहे 30 की उम्र के लोग? 2030 तक होने वाला है बड़ा धमाका, जानें कमाई के 3 जबरदस्त तरीके
निर्मला सीतारमण ने भगोड़े विजय माल्या को खून के आंसू रुलाया, कैसे विदेश में बैठे क्रिमिनल को निचोड़ा? खुद सुनाया दोगुने लगान का दर्द
हाईकोर्ट ने धारावी झुग्गी बस्ती के पुनर्विकास के लिए Adani Group को दिए गए टेंडर को रखा बरकरार
Adani की सकारात्मकता के मुरीद हुए Kapil Dev, टीम इंडिया को दी सीख लेने की नसीहत
कौन हैं विधि सांघवी जो चलाती हैं ₹44,820 करोड़ की कंपनी? इनके नेतृत्व में रॉकेट की रफ्तार से भर रही है उड़ान, मुकेश अंबानी से है खास कनेक्शन
इंडिया न्यूज, Business News (Stock Market Closing): मिले जुले वैश्विक संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार लगातार 5वें कारोबारी दिन तेजी के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स 284 अंक ऊपर 55,681.95 पर और निफ्टी 84 अंकों की तेजी के साथ 16,605 पर बंद हुआ है।
इससे पहले बाजार की शुरूआत आज मामूली गिरावट में हुई थी। सेंसेक्स 5.60 की गिरावट के साथ 55391 और निफ्टी 2.70 की गिरावट के साथ 16523 पर खुला था। शुरूआती कारोबार के दौरान आईटी शेयरों में दबाव दिखा था लेकिन बाद में लगभग सभी इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिली।
सेंसेक्स के आज 30 में से 26 शेयरों में खरीदारी आई है जबकि 4 शेयर गिरावट में बंद हुए हैं। वहीं निफ्टी के 50 में से 42 शेयर हरे निशान में रहे और 8 शेयर लाल निशान में। टॉप गेनर्स में आज इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, यूपीएल और बजाज फिनसर्व निफ्टी रहे। जबकि टॉप लूजर्स में डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, रइक लाइफ इंश्योरेंस, सिप्ला और टेक महिंद्रा रहे।
IndusInd Bank नतीजे आने के बाद शेयर में आज जोरदार तेजी आई है। बैंक का शेयर आज लगभग 6 फीसदी मजबूत होकर 924 रुपये पर पहुंच गया। जबकि बीते दिन बुधवार को यह 879 रुपये पर बंद हुआ था। बुधवार को बैंक ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं, जिसके मुताबिक बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 61 फीसदी बढ़कर 1631 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
सेक्टर की बात करें तो आज के कारोबार में बैंक, आटो और आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। निफ्टी पर तीनों इंडेक्स आधे फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर बंद हुए। मेटल इंडेक्स में करीब 1 फीसदी तो रियलटी इंडेक्स में आधे फीसदी से ज्यादा तेजी रही। वहीं फार्मा को छोड़कर, PSU बैंक, आयल एंड गैस, पावर और कैपिटल गुड्स इंडेक्स 1-2 प्रतिशत की बढ़त के साथ सभी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। इनके अलावा फाइनेंशियल, फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली।
बता दें कि बीते दिन बुधवार को भी भारतीय बाजार बढ़त में बंद हुआ था। सेंसेक्स 629 अंकों के उछाल के साथ 55397.50 पर और निफ्टी 180 अंकों की बढ़त लेकर 16520 पर बंद हुआ है। वहीं अमेरिकी बाजार भी मजबूती में होकर बंद हुए थे। डाउ जोन्स में 47.79 अंकों की तेजी रही और यह 31,874.84 के लेवर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक में 184.50 अंकों का उछाल आया था और यह 11,897.65 के स्तर पर बंद हुआ। एशियाई बाजारों में आज मिल जुला ट्रेंड रहा।
आज फिर से रुपया कमजोरी के साथ खुला। विदेशी मुद्रा बाजार में रुपये की शुरूआत डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की कमजारी के साथ 80.04 रुपये के स्तर से हुई। इसी के साथ एक बार फिर से डालर ने 80 का लेवल टच कर लिया है। बुधवार को भी डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की कमजोरी के साथ 79.99 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
ये भी पढ़े : जियो इंस्टीट्यूट उच्च शिक्षा को पुन:परिभाषित करने का सपना : नीता अंबानी
ये भी पढ़े : चीन में बैंकों के बाहर टैंक तैनात, लोग नहीं निकाल सकते अपने पैसे, जानिए क्या है पूरा मामला
ये भी पढ़ें : आज 2 पैसे मजबूती के साथ खुला रुपया, जानिए आखिरी 5 दिनों में कैसा रहा कामकाज
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.