इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
साप्ताहिक एक्सपायरी से पहले शेयर बाजार में आज मजबूती दिख रही है। हालांकि सेंसेक्स और निफ्टी में उतार चढ़ाव जारी है। कारोबार के दौरान बाजार में मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स लगभग 120 अंकों की तेजी के साथ 55680 पर और निफ्टी 30 अंक ऊपर 16,615 पर कारोबार कर रहा है।
FMCG इंडेक्स 1 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुआ है और इन शेयरों में खरीदारी है। वहीं रियल्टी इंडेक्स में लगभग 1 फीसदी ऊपर है। आटो इंडेक्स में आधे फीसदी से ज्यादा तेजी है। हालांकि आज मेटल शेयरों पर हल्का दबाव है।
बाजार में उतार चढ़ाव जारी
इससे पहले सेंसेक्स आज 21.86 अंकों की बढ़त के साथ 55,588.27 पर और निफ्टी 9.85 अंक ऊपर 16,594.40 पर खुला था। खुलते साथ बाजार में अच्छी तेजी आई लेकिन शुरूआती आधे घंटे के बाद बाजार लाल निशान में आ गया था। निफ्टी ने 16550 के लेवल पर सपोर्ट लिया। इसके बाद एक बार फिर से निफ्टी 16600 के ऊपर निकल आया है।
एशियाई बाजारों में मिला जुला असर
वैश्विक संकेतों की बात करें तो आज एशियाई बाजारों में कुछ खास ट्रेंड नहीं है। सभी बाजारों में मिला जुला असर है। वहीं बीते दिन अमेरिकी बाजार गिरावट में बंद हुए थे। दूसरी ओर ब्रेंट क्रूड की कीमतों में हल्की तेजी देखने को मिल रही है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड 116 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है।
ये भी पढ़ें : एलआईसी बीमा रत्न पॉलिसी, जानिए इसके प्रीमियम, फायदें और शर्तें
ये भी पढ़ें : 1 जून से गैस सिलेंडर समेत बदल रहे कई ऐसे नियम, जिनका सीधा असर पड़ेगा आपकी जेब पर
ये भी पढ़ें : अब बाजार में नहीं आएगी सबसे लोकप्रिय बाइक Bajaj CT 100, कंपनी ने बंद किया उत्पादन
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube