EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने EDLI (Employees’ Deposit Linked Insurance) योजना में बड़े बदलावों की घोषणा की है, जिससे लाखों कर्मचारियों और उनके आश्रितों को लाभ मिलने की उम्मीद बढ़ गई है. यह बदलाव खासतौर पर जीवन बीमा सुरक्षा और भुगतान सीमा से जुड़े नियमों में किए गए हैं, ताकि जोखिम के समय में लाभार्थियों को बेहतर सुरक्षा मिल सके.
EDLI में क्या बदलाव किए गए?
1. इंश्योरेंस कवर की राशि में वृद्धि
नई घोषणा के तहत EPFO ने EDLI के इंश्योरेंस कवर की अधिकतम सीमा को बढ़ा दिया है, जिससे सदस्य और उनके परिवार को अचानक मृत्यु के बाद अधिक लाभ मिलेगा.
इस बदलाव के साथ अब कर्मचारी की सैलरी के हिसाब से EDLI क्लेम राशि और ज्यादा आकर्षक होगी, जिससे परिवार की फाइनेंशियल सुरक्षा और मजबूत होगी.
2. क्लेम प्रक्रिया को और सरल बनाया गया
EPFO ने क्लेम प्रक्रिया को और अधिक डिजिटल और आसान बनाया है. अब EDLI क्लेम मोबाइल/ऑनलाइन पोर्टल पर कम डॉक्युमेंटेशन के साथ तेज मंजूरी प्रक्रिया के जरिए किया जा सकेगा, जिससे लाभार्थी को कमी समय में भुगतान मिल सके.
3. गैर-पंजीकृत आश्रितों के लिए राहत
पहले जहां कुछ आश्रितों को क्लेम के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, अब नए नियमों के अनुसार गैर-पंजीकृत आश्रितों को भी आसान तरीके से क्लेम दाखिल करने की सुविधा मिलेगी.
4. 60 वर्ष से अधिक उम्र के सदस्यों के लिए बेहतर कवरेज
अब 60 साल से ऊपर के EPFO सदस्यों को EDLI के तहत अतिरिक्त लाभ मिल सकते हैं, जिससे वरिष्ठ नागरिकों को भी जीवन सुरक्षा का बेहतर कवरेज मिलता है.
बदलाव क्यों जरूरी था?
विशेषज्ञों के मुताबिक, कोरोना और वर्तमान आर्थिक चुनौतियों के बाद लाइफ कवरेज योजनाओं की आवश्यकता और बढ़ गई है. EPFO ने EDLI को और अधिक व्यापक बनाकर यह सुनिश्चित किया है कि पारिवारिक सुरक्षा मजबूत हो, क्लेम प्रक्रिया सरल और तेज हो और कर्मचारियों को पर्याप्त कवरेज मिले. यह बदलाव कम वेज ब्रैकेट से लेकर मध्यम वेज तक के कर्मचारियों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद माना जा रहा है.