होम / Gold Price Today: दिवाली पर र‍िकॉर्ड तोड़ ब‍िक्री के बाद सोने-चांदी में आई भारी गिरावट, जानें लेटेस्ट लिस्ट

Gold Price Today: दिवाली पर र‍िकॉर्ड तोड़ ब‍िक्री के बाद सोने-चांदी में आई भारी गिरावट, जानें लेटेस्ट लिस्ट

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : October 31, 2022, 5:30 pm IST

Gold-Silver Price Today: इस बार द‍िवाली और धनतेरस पर सोने की र‍िकॉर्ड तोड़ ब‍िक्री के बाद कीमत में काफी ग‍िरावट देखी जा रही है। बता दें कि धनतेरस से पहले इस बार सोने की कीमत में खूब उठा-पटक देखी गई थी। तो वहीं अब द‍िवाली बीतने के बाद इसमें ग‍िरावट देखी जा रही है। सोमवार सुबह यानी आज सर्राफा बाजार में सोने और चांदी में ग‍िरावट देखी गई है।

वहीं, मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) की बात करें तो इसमें म‍िला-जुला रुख देखने को म‍िला। बता दें कि इस बार धनतेरस के मौके पर 25000 करोड़ रुपये के आभूषणों की र‍िकॉर्ड ब‍िक्री हुई है।

7 महीने के न‍िचले स्‍तर पर आया था सोना

आपको बता दें कि सोमवार यानी आज सुबह मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड फ्यूचर का रेट दोपहर 12.30 बजे के करीब 46 रुपये की तेजी के साथ 50361 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। इसी समय चांदी 120 रुपये टूटकर 57360 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर देखी गई।

इससे पहले सेशन में सोना 50230 रुपये पर और चांदी 57480 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी। प‍िछले द‍िनों सोने की कीमतें र‍िकॉर्ड लेवल तक ग‍िरकर 7 महीने के न‍िचले स्‍तर पर आ गई थीं।

नीचे आया सर्राफा बाजार

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन की तरफ से सोमवार सुबह जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड के रेट में 201 रुपये की ग‍िरावट देखी गई है। इसके बाद ये ग‍िरकर 50301 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, 999 वाली टंच चांदी करीब 400 रुपये ग‍िरकर 57042 रुपये प्रत‍ि किलो पर आ गई। 23 कैरेट सोने का रेट 50100 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट 46076 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट 37726 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

 

ये भी पढ़े: Nitin Gadkari ने किया ऐलान, इस रुट पर सफर करने वालों के लिए खुशखबरी (indianews.in)

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT