Live
Search
Home > बिज़नेस > Gold Silver Price Today: शुक्रवार को क्यों आई सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, नोट करें देश के बड़े शहरों के ताजा रेट्स

Gold Silver Price Today: शुक्रवार को क्यों आई सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, नोट करें देश के बड़े शहरों के ताजा रेट्स

Gold Silver Price Today: ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2026 में चांदी 3.20 लाख रुपये प्रति किलो तक जा सकती है. यानी मौजूदा स्तर से अभी और तेजी की गुंजाइश बताई जा रही है.

Written By: JP YADAV
Last Updated: January 16, 2026 10:14:01 IST

Gold Silver Rate/Price Today, Aaj Sone Chandi Ka Bhav Updates: नया साल शुरू होने के साथ ही सोने और चांदी की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा था, लेकिन इनके दाम में शुक्रवार (16 जनवरी, 2026) को धड़ाम से गिरे हैं. रिपोर्ट्स  के मुताबिक, शुक्रवार को सोने और चांदी में लगातार 3 दिन तक आई तेजी के बाद दामों में अचानक गिरावट आई है. शुक्रवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना (Gold Rate Today) 1,43,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है, जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 1,31,640 रुपये प्रति 10 ग्राम गया है. बाजार में आई गिरावट के बाद अब 18 कैरेट सोने का भाव 1,07,710 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास पहुंच गया है. वहीं जानकारों का कहना है कि यह गिरावट अस्थाई है, आने वाले दिनों सोना और चांदी दोनों के दामों में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. विशेषज्ञों के मुताबिक, सोना-चांदी में यह गिरावट  MCX यानी मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर देखी गई. 

आखिर क्यों धड़ाम हुए सोना चांदी के दाम

बाजार के विशेषज्ञों के मुताबिक, शुक्रवार को निवेशकों की मुनाफावसूली के चलते सोने-चांदी के भाव (Gold Silver Price Crash) गिरे. इसमें 1,000 रुपये से 10,000 रुपये तक की गिरावट आई. इससे पहले गुरुवार (15 जनवरी, 2026) को सोना के दाम करीब 1,000 रुपये/10 ग्राम तक कम हो गए थे और चांदी के दाम में करीब 10,000 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखी गई. यह अलग बात है कि सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतें तेज बनी रही. 15 जनवरी को चांदी में 3,000 रुपये तक की तेजी देखी गई. 
यहां पर बता दें कि साल 2026 की शुरुआत में ही सोने और चांदी के दाम में शानदार उछाल आया था. इसके बाद से इन दोनों कीमती धातुओं में तेजी जारी है. चांदी की कीमत साल के पहले दिन में ही 13 फीसदी बढ़ गई है, जबकि सोने की कीमत पिछले 12 महीनों में करीब 85 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.  

क्यों सुरक्षित है सोने-चांदी मे्ं निवेश

गौरतलब है कि ईरान, पाकिस्तान, बांग्लादेश के अलावा यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध के चलते दुनिया भर में अस्थिरत का दौर जारी है. रूस-यूक्रेन में युद्ध जारी है तो ईरान में विद्रोह के हालात हैं. बताया जा रहा है कि इसमें अमेरिका की एंट्री भी हो सकती है. ऐसे में भारत में खासतौर से निवेशक सोने और चांदी में निवेश को सुरक्षित मानते हैं. यही वजह है कि पिछले 6 महीने से भी अधिक समय से सोने और चांदी में निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया है. इसका ही असर है कि सोना और चांदी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं.

MORE NEWS

Home > बिज़नेस > Gold Silver Price Today: शुक्रवार को क्यों आई सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, नोट करें देश के बड़े शहरों के ताजा रेट्स

Gold Silver Price Today: शुक्रवार को क्यों आई सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, नोट करें देश के बड़े शहरों के ताजा रेट्स

Gold Silver Price Today: ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2026 में चांदी 3.20 लाख रुपये प्रति किलो तक जा सकती है. यानी मौजूदा स्तर से अभी और तेजी की गुंजाइश बताई जा रही है.

Written By: JP YADAV
Last Updated: January 16, 2026 10:14:01 IST

Gold Silver Rate/Price Today, Aaj Sone Chandi Ka Bhav Updates: नया साल शुरू होने के साथ ही सोने और चांदी की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा था, लेकिन इनके दाम में शुक्रवार (16 जनवरी, 2026) को धड़ाम से गिरे हैं. रिपोर्ट्स  के मुताबिक, शुक्रवार को सोने और चांदी में लगातार 3 दिन तक आई तेजी के बाद दामों में अचानक गिरावट आई है. शुक्रवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना (Gold Rate Today) 1,43,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है, जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 1,31,640 रुपये प्रति 10 ग्राम गया है. बाजार में आई गिरावट के बाद अब 18 कैरेट सोने का भाव 1,07,710 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास पहुंच गया है. वहीं जानकारों का कहना है कि यह गिरावट अस्थाई है, आने वाले दिनों सोना और चांदी दोनों के दामों में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. विशेषज्ञों के मुताबिक, सोना-चांदी में यह गिरावट  MCX यानी मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर देखी गई. 

आखिर क्यों धड़ाम हुए सोना चांदी के दाम

बाजार के विशेषज्ञों के मुताबिक, शुक्रवार को निवेशकों की मुनाफावसूली के चलते सोने-चांदी के भाव (Gold Silver Price Crash) गिरे. इसमें 1,000 रुपये से 10,000 रुपये तक की गिरावट आई. इससे पहले गुरुवार (15 जनवरी, 2026) को सोना के दाम करीब 1,000 रुपये/10 ग्राम तक कम हो गए थे और चांदी के दाम में करीब 10,000 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखी गई. यह अलग बात है कि सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतें तेज बनी रही. 15 जनवरी को चांदी में 3,000 रुपये तक की तेजी देखी गई. 
यहां पर बता दें कि साल 2026 की शुरुआत में ही सोने और चांदी के दाम में शानदार उछाल आया था. इसके बाद से इन दोनों कीमती धातुओं में तेजी जारी है. चांदी की कीमत साल के पहले दिन में ही 13 फीसदी बढ़ गई है, जबकि सोने की कीमत पिछले 12 महीनों में करीब 85 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.  

क्यों सुरक्षित है सोने-चांदी मे्ं निवेश

गौरतलब है कि ईरान, पाकिस्तान, बांग्लादेश के अलावा यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध के चलते दुनिया भर में अस्थिरत का दौर जारी है. रूस-यूक्रेन में युद्ध जारी है तो ईरान में विद्रोह के हालात हैं. बताया जा रहा है कि इसमें अमेरिका की एंट्री भी हो सकती है. ऐसे में भारत में खासतौर से निवेशक सोने और चांदी में निवेश को सुरक्षित मानते हैं. यही वजह है कि पिछले 6 महीने से भी अधिक समय से सोने और चांदी में निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया है. इसका ही असर है कि सोना और चांदी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं.

MORE NEWS