Live
Search
Home > बिज़नेस > LPG Price: नए साल के पहले दिन पड़ी महंगाई की मार, महंगे हुए LPG सिलेंडर; जानिए नई कीमत

LPG Price: नए साल के पहले दिन पड़ी महंगाई की मार, महंगे हुए LPG सिलेंडर; जानिए नई कीमत

LPG Price: नए साल के दिन 1 जनवरी को गैस एजेंसियों ने बड़ा झटका दिया हैं. गैस एजेंसी ने LPG सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: January 1, 2026 08:37:49 IST

LPG Price: नए साल के पहले दिन लोगों पर महंगाई की बड़ी मार पड़ी है. जी हां आज यानी 1 जनवरी 2026 से पूरे देश में कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस के दाम में 111 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है, जिससे लोगों की जेब पर बोझ पड़ेगा. कंपनियों ने नई रेट लिस्ट जारी कर सभी गैस एजेंसियों को नए रेट पर सिलेंडर सप्लाई करने का निर्देश दिया है.

चारों महानगरों में नया रेट 

बता दें कि तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के रेट बढ़ा दिए हैं. नई रेट लिस्ट के मुताबिक, आज से दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर ₹1691.50 में मिलेगा, जबकि पहले इसकी कीमत ₹1580 थी. मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर ₹1642.50 में मिलेगा, जबकि पहले इसकी कीमत ₹1531.50 थी. कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब ₹1795 होगी, जबकि पहले इसकी कीमत ₹1684 थी. वहीं चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर का नया रेट ₹1849.50 होगा, जबकि पहले यह रेट ₹1793.50 था.

19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत

शहर पहले की कीमत अब कीमत कितनी हुई?
दिल्ली ₹1580.5 ₹1691.5
कोलकाता ₹1684 ₹1795
मुंबई ₹1531.50 ₹1642.50
चेन्नई ₹1739.50 ₹1849.50

14 किलो वाले का दाम

शहर कीमत
दिल्ली ₹853
कोलकाता ₹879
मुंबई ₹852.50
चेन्नई ₹868.50

हमेशा की तरह गैस एजेंसी ने 14 kg वाले सिलेंडर की कीमत वही रखी है। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.

MORE NEWS

Home > बिज़नेस > LPG Price: नए साल के पहले दिन पड़ी महंगाई की मार, महंगे हुए LPG सिलेंडर; जानिए नई कीमत

LPG Price: नए साल के पहले दिन पड़ी महंगाई की मार, महंगे हुए LPG सिलेंडर; जानिए नई कीमत

LPG Price: नए साल के दिन 1 जनवरी को गैस एजेंसियों ने बड़ा झटका दिया हैं. गैस एजेंसी ने LPG सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: January 1, 2026 08:37:49 IST

LPG Price: नए साल के पहले दिन लोगों पर महंगाई की बड़ी मार पड़ी है. जी हां आज यानी 1 जनवरी 2026 से पूरे देश में कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस के दाम में 111 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है, जिससे लोगों की जेब पर बोझ पड़ेगा. कंपनियों ने नई रेट लिस्ट जारी कर सभी गैस एजेंसियों को नए रेट पर सिलेंडर सप्लाई करने का निर्देश दिया है.

चारों महानगरों में नया रेट 

बता दें कि तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के रेट बढ़ा दिए हैं. नई रेट लिस्ट के मुताबिक, आज से दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर ₹1691.50 में मिलेगा, जबकि पहले इसकी कीमत ₹1580 थी. मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर ₹1642.50 में मिलेगा, जबकि पहले इसकी कीमत ₹1531.50 थी. कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब ₹1795 होगी, जबकि पहले इसकी कीमत ₹1684 थी. वहीं चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर का नया रेट ₹1849.50 होगा, जबकि पहले यह रेट ₹1793.50 था.

19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत

शहर पहले की कीमत अब कीमत कितनी हुई?
दिल्ली ₹1580.5 ₹1691.5
कोलकाता ₹1684 ₹1795
मुंबई ₹1531.50 ₹1642.50
चेन्नई ₹1739.50 ₹1849.50

14 किलो वाले का दाम

शहर कीमत
दिल्ली ₹853
कोलकाता ₹879
मुंबई ₹852.50
चेन्नई ₹868.50

हमेशा की तरह गैस एजेंसी ने 14 kg वाले सिलेंडर की कीमत वही रखी है। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.

MORE NEWS