NPS Vatsalya Yojana: किसी भी व्यक्ति के लिए बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना सबसे बड़ी प्राथमिकता होती है. इन्हीं सब चीजों को देखते हुए भारत सरकार ने NPS Vatsalya योजना शुरुआत की गई. इसमें नाबालिग बच्चों के लिए पेंशन फंड बनाने का एक बेहतरीन विकल्प होता है. इस स्कीम के अंतर्गत माता-पिता और कानूनी अभिभावक अपने बच्चों के लिए कम उम्र से ही लॉन्ग टर्म के लिए सेविंग प्लान कर सकते हैं.
NPS Vatsalya योजना क्या है?
NPS Vatsalya राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) का एक विशेष वर्जन है, जो 18 वर्षों से कम उम्र के बच्चों के लिए बनाया गया है. यह योजना 18 सितंबर 2024में लॉन्च हुई थी और इसे अब 2026 में यह पूरी तरह एक्टिव कर दिया गया है. अभिभावक अपने बच्चों के नाम पर खाता खोल सकते हैं और निवेश बच्चे की उम्र के 18 वर्ष होने तक किया जाता है. निकासी 60वर्षों की उम्र में की जाती है, जिसमें 60% Lump Sum और 40%एन्युटी के रूप में मिलता है.
NPS Vatsalya योजना की मुख्य विशेषताएं क्या है?
न्यूनतम निवेश के लिए सालाना ₹1000 तक दे सकते हैं. कोई अधिकतम सीमा नहीं है. इसमें मासिक, तिमाही या सालाना निवेश कर सकते हैं
- निवेश विकल्प के लिए इक्विटी, डेट और गवर्नमेंट सिक्योरिटी में बैलेंस, ऑटो या एक्टिव चॉइस दिया गया है.
- टैक्स लाभ के मामलों में NPS की तरह धारा 80C के तहत कटौती और मैच्योरिटी पर आंशिक टैक्स फ्री सुविधा दिया जाता है.
- सुरक्षा के विषय में PFRDA द्वारा रेगुलेटेड है, इसलिए सुरक्षित है।
- ट्रांसफर की बात करें तो यह18साल पर बच्चे के नाम पर ट्रांसफर हो सकता है, जहां से वह इसे जारी रख सकता है.