होम / Share Market Today Update शेयर बाजार लाल निशान पर, खुलते ही सेंसेक्स 1300 अंक लुढ़का

Share Market Today Update शेयर बाजार लाल निशान पर, खुलते ही सेंसेक्स 1300 अंक लुढ़का

Sameer Saini • LAST UPDATED : December 20, 2021, 11:20 am IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Share Market Today Update हफ्ते की शुरुआत होते ही ग्लोबल मार्केट्स में आज भारी गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी सीधे पड़ा और खुलते ही बाजार औंधे मुंह गिर गया। सेंसेक्स 1300 अंक टूटकर 55,750 पर पहुंच गया है। इस वजह से पहले ही एक मिनट में मार्केट कैप 5.53 लाख करोड़ रुपए घटकर 253.94 लाख करोड़ पर आ गया है। जबकि एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार को यह 259.47 लाख करोड़ रुपए था। (Share Market Today Update)

सेंसेक्स आज 495 अंक नीचे 56,516 पर खुला था और यह पहले ही मिनट में 56,104 का निचला स्तर भी बना लिया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 385 अंकों की गिरावट के साथ 16,600 पर पहुंच गया।
आज दक्षिण भारत की दिग्गज आवासीय रीयल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनियों में शुमार श्रीराम प्रॉपर्टीज की लिस्टिंग है। यह आईपीओ 4.60 गुना सब्सक्राइब हुआ था। (Share Market Today Update)

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में 29 शेयर लाल निशान में है। केवल सनफार्मा ही बढ़त में हैं। वहीं निफ्टी के 50 शेयर्स में से 48 शेयर्स गिरावट में हैं और केवल 2 बढ़त में कारोबार कर रहे हैं। आज टाटा स्टील और रइक 4-4% से ज्यादा गिरे हैं। जबकि HDFC बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एयरटेल, टेक महिंद्रा जैसे शेयर 3-3% से ज्यादा टूटे हैं।

(Share Market Today Update)

Also Read : Small Business ideas लगाएं दिमाग और चलाएं बिज़नेस

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT