Categories: बिज़नेस

Starlink Subscription India Recharge: भारत में स्‍टारलिंक की धमाकेदार एंट्री, 30 दिनों के फ्री ट्रायल के साथ जानिये रिचार्ज प्‍लान

Starlink Subscription India Recharge : दुनिया के नामी उद्योगपति एलन मस्‍क की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी स्‍टारलिंक (Starlink) ने आधिकारिक रूप से भारत में एंट्री कर ली है. इसके साथ ही भारत के लिए कंपनी ने अपनी डेड‍िकेटेड वेबसाइट को भी लाइव कर दिया है. सबसे बड़ी बात यह है कि कंपनी ने सैटेलाइट इंटरनेट की कीमतों की एलान भी कर दिया है. इसके अनुसार, भारत में स्टारलिंक के रेजिडेंशियल प्लान की कीमत 8,600 रुपये प्रति महीने है, जबकि इसमें 34,000 रुपये भी देने होंगे. यह एक बार की हार्डवेयर फीस है. इस तरह स्टारलिंक की सेवाएं लेने के लिए यूजर को करीब 45,000 रुपये की एकमुश्त राशि खर्च करनी होगी. इसमें अच्छी बात यह है कि स्टारलिंक कंपनी यूजर्स को एक महीने का फ्री ट्रायल भी दी रही है. इसके लिए कोई शर्त नहीं लगाई गई है.  

किट के लिए भी कीमत का एलान

भारत के लिए अपनी वेबसाइट https://starlink.com/in को कंपनी स्टारलिंक ने लाइव कर द‍िया है. जो भी इसकी सेवाएं लेना चाहते हैं, उनके लिए वेबसाइट पर जानकारी दी गई है. इसमें प्लान की कीमत भी बताई गई है. इसमें यूजर को हार्डवेयर किट हर हाल में लेने होगी. इसके लिए उसे पहली बार में ही 36 हजार रुपये चुकाने होंगे.  इसके बाद हर महीने के लिए 8,600 रुपये का सब्सक्रिप्शन शुल्क देना होगा. इसके बाद बाद ही स्टारलिंक यूजर को सुविधाएं देना शुरू करेगा. 

किन्हें होगा फायदा?

 जानकारों की मानें तो स्टारलिंक की सुविधा शहर में रहने वाले लोगों के महंगी पड़ेगी. यह उन इलाकों के लिए है, जहां पर मोबाइल टावर  और इंटरनेट सेवा बहुत दूर है. ऐसे में यह सुविधा उन इलाकों के लिए है जहां पर ट्रेडिशनल ब्रॉडबैंड मुश्किल में है. जिन जगहों पर मोबाइल और ब्रॉडबैंड इंटरनेट मौजूद नहीं है, वहां पर यह सेवा अधिक लाभदायक है. 

क्या-क्या मिलेगी सुविधा?

अगर यूजर्स स्टारलिंक कंपनी की सेवाओं से संतुष्ट नहीं होगा उसे पूरा पैसा रिफंड किया जाएगा. हर महीने की फीस 8,600 रुपये होगी, जिसमें अनलिमिटेड डेटा शामिल है. वहीं, हार्डवेयर किट 34,000  की होगी. इसमें डिश, राउटर वगैरह के लिए एक बार की कीमत होगी. ट्रायल 30 दिन का होगा और मनी-बैक गारंटी भी मिलेगी. स्टारलिंक लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) सैटेलाइट का इस्तेमाल करता है. ऐसे में दिक्कत आने का चांस ही नहीं है.

जानकारों का कहना है कि स्टारलिंक तेज होने के साथ-साथ भरोसेमंद है, लेकिन यह महंगा सैटेलाइट इंटरनेट देता है. यह अलग बात है कि कम कीमत के बजाय कम सर्विस वाले मार्केट में परफॉर्मेंस पर सीधे मुकाबला करता है.  कंपनी का दावा है कि स्टारलिंक की सेवाएं हर हाल में लोगों को मिलेगी, क्योंकि यह सिस्टम हर मौसम में काम करने के लिए बनाया गया है. कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि इसकी अपटाइम (सेवा चालू रहने का समय) 99.9% से ज्यादा होगी. यूजर को बस प्लग-इन करना होगा, जिसके बाद इंटरनेट कनेक्शन शुरू हो जाएगा. 

Jio-Airtel से कितना अलग और फायदेमंद

जियो ब्रॉडबैंड का मंथली बेस प्‍लान 399 रुपये है. यहां पर यूजर को 30 एमबीपीएस की स्‍पीड और अनलिमिटेड डाटा मिलता है. Jio इसमें इंस्‍टॉलेशन फ्री देता है जबकि ईयरली खर्च 4,788 रुपये होगा. यानी 5000 रुपये से भी कम. वहीं, जियो फाइबर मिड टियर का मंथली प्‍लान 999 रुपये है. इसमें कंपनी 50 एमबीपीएस की स्‍पीड होती है. इस सेवा में 2 ओटीटी का सब्‍सक्रिप्‍शन मिलता है. इसका वार्षिक खर्च 11,988 रुपये आता है. इस लिहाज से यह स्टारलिंक से प्लान से बहुत सस्ता है.

उधर, जियो एयरफाइबर 5जी वायरलेस की सुविधा लेने पर वार्षिक किराया 599 रुपये होगा, वहीं, वार्षिक खर्चा 7,188 रुपये आएगा. उधर, देश की नामी संचार कंपनी एयरटेल की बात करें तो ब्रॉडबैंड का मासिक रेंटल 499 रुपये है. वहीं, वार्षिक खर्चा 5,988 रुपये आएगा. एयरटेल एक्‍सट्रीम का मासिक रेंटल 799 रुपये है, जबकि 100 एमबीपीएस की स्‍पीड होगी. इसमें यूजर को अनलिमिटेड डाटा मिलता है. एयरटेल एक्‍सट्रीम फाइबर की बात करें तो मासिक रेंट 699 रुपये है, जबकि स्‍पीड 100 एमबीपीएस की है.
 

JP YADAV

Recent Posts

रेल यात्रियों को बड़ी राहत: कंफर्म टिकट पोस्टपोन करना हुआ फ्री, फर्म टिकट की तारीख बदलना अब होगा आसान

Indian Railways की बड़ी सौगात: अब कंफर्म टिकट पोस्टपोन करने पर नहीं लगेगा कोई चार्ज.…

Last Updated: December 29, 2025 07:33:35 IST

Aaj Ka Panchang 29 December 2025: आज का पंचांग! जानें दिन का शुभ मुहूर्त- और क्या है राहुकाल का समय?

Today panchang 29 December 2025: आज 29 दिसंबर 2025, रविवार का दिन पौष माह के…

Last Updated: December 29, 2025 00:05:47 IST

खेलने की उम्र में क्रीम और सीरम, छोटे बच्चों में बढ़ते मेकअप क्रेज पर क्या दी विशेषज्ञों ने चेतावनी?

Kids Skincare Trend: आपने देखा होगा कि अक्सर जो भी ट्रेंड चलता है वह बच्चों को…

Last Updated: December 28, 2025 22:50:47 IST

Premanand Ji Maharaj: भगवान हमारी मनोकामनाएं तुरंत क्यों पूरी नहीं करते? महाराज ने बताया छुपा हुआ रहस्य

Premanand Ji Maharaj: आपने लोगों को कई बार यह कहते सुना होगा कि इंसान की…

Last Updated: December 28, 2025 20:48:29 IST

Neem Karoli Baba Warning: अगर इन रास्तों से कमा रहे हैं पैसा तो नुकसान तय, जानिए नीम करोली बाबा की चेतावनी

Neem Karoli Baba: आज कल बहुत सारे लोग गलत तरीके से पैसा कमाते हैं, नीम…

Last Updated: December 28, 2025 20:22:10 IST