Zero Percent GST Products: 22 सितंबर से नया जीएसटी रिफॉर्म लागू हो रहा है, जिस कारण खाने-पीने से लेकर आम जरूरत की तमाम चीजें सस्ती हो रही हैं. यहां तक कि बहुत से प्रोडक्ट्स पर 0 प्रतिशत GST भी है.
GST Reform
Zero Percent GST Items: केंद्रीय सरकार 22 सितंबर से आम नागरिकों को एक ऐसा तोहफा देने जा रही है जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। ये तोहफा कुछ और नहीं बल्कि GST है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 22 सितंबर से नए जीएसटी सुधार लागू होने के बाद से खाने-पीने से लेकर रोज़मर्रा की ज़रूरतों तक, सब कुछ सस्ता होने जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि एयर कंडीशनर, टीवी, कार-बाइक की कीमतों में भी भारी गरावट आने वाली है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह कटौती इसलिए हो रही है क्योंकि जीएसटी परिषद ने 3 सितंबर को एक बड़ा फैसला लिया। जीएसटी दरों में एक बड़ा बदलाव किया गया। अब, केवल दो जीएसटी स्लैब – 5% और 18% – को बरकरार रखा गया है। वहीं 12% और 28% वाले स्लैब को हटा दिया गया है। 12% वाले स्लैब में ज़्यादातर उत्पादों को 5% वाले स्लैब में रखा गया है, जबकि 28% वाले स्लैब में ज़्यादातर उत्पादों को 18% वाले स्लैब में रखा गया है।
खास बात तो ये है कि कुछ वस्तुओं पर जीएसटी दर शून्य कर दी गई है। इसका मतलब है कि 22 सितंबर के बाद, इन उत्पादों पर जीएसटी की दर शून्य हो जाएगी, जिससे ये काफी सस्ते हो जाएँगे। आइए जानें कि अब किन वस्तुओं पर जीएसटी की दर शून्य होगी। आइये जान लेते हैं कौन-कौनसी चीजें सस्ती हुई हैं.

सिर्फ खाने पीने की चीजें ही नहीं इसकेअलावा, स्वास्थ्य क्षेत्र को भी शून्य जीएसटी का तोहफा मिला है। कुछ जीवन रक्षक दवाओं और स्वास्थ्य बीमा पर से कर हटा दिए गए हैं, यानी ये दवाएं और बीमा प्रीमियम काफ़ी सस्ते हो जाएंगे। 33 दवाओं पर से जीएसटी हटा दिया गया है। चिकित्सा प्रयोजनों में इस्तेमाल होने वाली ऑक्सीजन पर पहले 12% जीएसटी लगता था, जिसे अब हटा दिया गया है।
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल…