संबंधित खबरें
फॉर्च्यूनर गाड़ी को भेजा बिना हेलमेटका चालान! गाड़ी मालिक भी हुआ हैरान
सूरजकुंड मेले में आने वाले पर्यटकों को इस बार मिलेगी ये खास सुविधा, यहां लें पूरी जानकारी
बिना नंबर प्लेट वाहनों पर पुलिस का शिकंजा, काटे चलान ,3 मोटरसाइकिल जब्त
रुड़की में हुआ भीषण हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौके पर मौत
जींद में अवैध स्लॉटर हाउस का भंडाफोड़, सीएम फ्लाइंग की टीम ने मारा छापा
दादरी में लंबे समय से चल रहा था दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद, 8 लोग हुए घायल
इंडिया न्यूज, चण्डीगढ़।
Government Working For Cultural Heritage : हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि केंद्र व हरियाणा सरकार भारतीय संस्कृति और विरासत का संरक्षण करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही हैं। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा सांस्कृतिक समारोह अनुदान योजना, टैगोर राष्ट्रीय फेलोशिप योजना, सांस्कृतिक विरासत नेतृत्व कार्यक्रम आदि योजनाएं शुरू की गई हैं। इन योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष के बजट में तीन हजार करोड़ रुपये से भी अधिक की राशि देने का प्रावधान किया है।
श्री बंडारू दत्तात्रेय आज सिरसा के रायल हवेली में हारे का सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्वर्गीय सुशीला देवी एवं ललिता देवी की पुण्य स्मृति में आयोजित धार्मिक महोत्सव एवं सम्मान कार्यक्रम में भगवान श्री जगन्नाथ जी के रथ के पवित्र पहियों के अनावरण कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर उड़ीसा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल, हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह, पंचायत एवं विकास मंत्री देवेंद्र बबली, जजपा के संस्थापक डा. अजय सिंह चौटाला भी उपस्थित थे। Government Working For Cultural Heritage
राज्यपाल ने कहा कि सिरसा की पावन धरती अध्यात्म का केंद्र रही है। यहां साधु, संत, महात्माओं ने लोगों का मार्गदर्शन कर उनके जीवन में भगवान के प्रति विश्वास की ज्योति जलाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हारे का सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रयासों से प्रदेश के लोगों को भगवान श्री जगन्नाथ के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा और जनता में उत्साह, उमंग, ऊर्जा, ज्ञान तथा अपार श्रद्धा का संचार होगा।
उड़ीसा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने कहा कि जैसे ही भगवान श्री जगन्नाथ रथ पर विराजमान होते हैं, रथ मंदिर बन जाता है और महाप्रभु उस मंदिर के अधिष्ठाता देवता हैं। इसलिए रथ को छूने मात्र से ही जन्म-जन्मांतर के पापों का क्षय हो जाता है। उन्होंने कहा कि अध्यात्म हमें धैर्य एवं सहिष्णुता सिखाता है। इससे ओत-प्रोत होकर वैज्ञानिक अत्यंत धैर्य के साथ लंबे समय तक शोध करके आविष्कार करते हैं और उसे मानव जाति को भेंट स्वरूप देते हैं। Government Working For Cultural Heritage
हरियाणा के बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह ने कहा कि समय-समय पर भगवान समाज का उद्धार करने के लिए भिन्न-भिन्न रूपों में जन्म लेकर धरती पर जन्म लेते हैं। समग्र सृष्टि में भगवान जगन्नाथ के अलावा कोई देवता ऐसे नहीं है, जो अपने रत्न सिंहासन को छोडकर अपनी जनता के सुख व समृद्धि की कामना करने के लिए बाहर आते हैं।
पंचायत एवं विकास मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि आध्यात्मिक व सांस्कृतिक केंद्र जहां जीवन में आस्था, विश्वास, निष्ठा, शुद्धता और सकारात्मकता का संचार करते हैं, वहीं इनका सांप्रदायिक सौहार्द लोक कला, सामाजिक आचार-व्यवहार के प्रबल करने में महत्वपूर्ण योगदान है।Government Working For Cultural Heritage
जजपा के संस्थापक डा. अजय सिंह चौटाला ने हारे का सहारा ट्रस्ट द्वारा जिला सिरसा में किए जा रहे सामाजिक व धार्मिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जरूरतमंदों व बेसहारा लोगों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। ट्रस्ट द्वारा भगवान जगन्नाथ के पावन पहियों का सिरसा में अनावरण बड़े सौभाग्य की बात है, जिससे यहां के लोगों को इनके दर्शन करने का लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर राज्यपाल ने 300 जरूरतमंद एवं विधवा महिलाओं को सिलाई मशीन, 300 गरीब विद्यार्थियों को स्कूल यूनिफार्म, 10 क्रिकेट टीमों को क्रिकेट किट व 2 हॉकी टीम को गोलकीपर किट वितरित की। उन्होंने केलनियां नंदीशाला को ट्रैक्टर ट्रॉली भी भेंट की। Government Working For Cultural Heritage
Read Also : Yogi Government Will Set Up Industry : योगी सरकार लाएगी नई औद्योगिक नीति, तेजी से लगेंगे उद्योग
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.