होम / राज्य / Chhattisgarh Election 2023: कांग्रेस के बागी नेता पार्टी पर बना रहे दबाव, उठाया यह कदम

Chhattisgarh Election 2023: कांग्रेस के बागी नेता पार्टी पर बना रहे दबाव, उठाया यह कदम

BY: Chandrakant Pargir • LAST UPDATED : October 24, 2023, 2:03 pm IST
ADVERTISEMENT
Chhattisgarh Election 2023: कांग्रेस के बागी नेता पार्टी पर बना रहे दबाव, उठाया यह कदम

Chhattisgarh Election 2023: कांग्रेस के बागी नेता पार्टी पर बना रहे दबाव, खरीदा नामांकन पत्र

India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh Election 2023: मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर कांग्रेस का टिकट नही मिलने के बावजूद वर्तमान विधायक डॉ विनय जायसवाल ने आज नामांकन फॉर्म खरीद कर कांग्रेस पर दबाव बना दिया है। वही भाजपा के उम्मीदवार श्याम बिहारी जायसवाल ने मुहूर्त के हिसाब से एक सेट नामांकन फॉर्म जमा कर दिया।

विनय जायसवाल लड़ेंगे चुनाव

मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के लिए कांग्रेस ने वर्तमान विधायक डॉ विनय जायसवाल का टिकट काट कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश सिंह को टिकट दे दिया है। जिसके बाद से वर्तमान विधायक डॉ विनय जायसवाल कांग्रेस पर दबाव बना रहे है।

निर्दलीय प्रत्याशी के रुप मे मैदान में

ताकि उन्हें दुबारा टिकट मिल सके, सोशल मीडिया में उनके समर्थक लगातार ये बता रहे है कि विनय जायसवाल चुनाव लड़ेंगे।

टिकट कटने के बाद से ही लगातार कभी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी तो कभी निर्दलीय प्रत्याशी के रुप मे मैदान में उतरने को लेकर खबरे सामने आती रही। परंतु आज तक उनका गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में जाने का निर्णय सामने नही आ सका है।

टिकट अभी फाइनल नही

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर संजय कमरो का कहना है मनेन्द्रगढ़ विधानसभा का टिकट अभी फाइनल नही हुआ है। एक दो दिन में निर्णय होगा। इधर, डॉ विनय जायसवाल का कहना है कि वो चुनाव लड़ने जा रहे है किस दल से लड़ेंगे ये कुछ दिन में साफ हो जाएगा और वो चुनाव जीत भी रहे है।

इन्होंने खरीदा नामांकन फॉर्म

विधानसभा मनेन्द्रगढ़ के रिटर्निंग ऑफिसर अभिलाषा पैकरा ने बताया कि छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस से आदित्य राज डेविड, भारतीय जनता पार्टी के श्याम बिहारी जासवाल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के रमेश चन्द्र सिंह, वर्तमान विधायक डॉ विनय जायसवाल़ तथा अयोध्या प्रसाद ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया और विधानसभा मनेन्द्रगढ़ से भाजपा के श्याम बिहारी जायसवाल ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया।

Also Read:

Tags:

Chhattisgarh Election 2023India newsindianews.comindianews.in

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT