India News CG (इंडिया न्यूज़),Balod News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से बड़ी खबर निकलकर आ रही है जहा पर स्कूल के छत का स्लैब गिरने से 5 बच्चे घायल हो गए हैं जिसमें से दो बच्चों को गंभीर चोट आई है। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से बड़ी खबर आ रही है यहां पर स्कूल के छत का स्लैब गिरने से 5 बच्चे घायल हो गए हैं जिसमें से दो बच्चों को गंभीर चोट आई है।
इस घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है, सभी ग्रामीण स्कूल पहुंचे। घायल बच्चों को जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया है। घटना के बाद से जिले के शिक्षा विभाग समन्वयक प्राथमिक शाला निरीक्षण करने पहुंचे जहां पर उन्होंने शिक्षकों को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि अतिरिक्त कमरा शानदार बना है आपको उनमें कक्षाएं संचालित करनी चाहिए।
यह पूरा मामला प्राथमिक शाला कोरगुड़ा का है वहीं क्षेत्रीय के विधायक अनिला भेड़िया घायल बच्चों की स्थिति देखने के लिए जिला अस्पताल पहुंची। बच्चों के बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों को दिए दिशानिर्देश,विधायक अनिला ने कहा स्कूल के मरम्मत करने वाले लापरवाह ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। स्कूल की छत गिरने से घायल सभी बच्चे कक्षा पांचवी के बताए जा रहे हैं घटना हुई उसके बाद उन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है।
छत गिरने के बाद से स्कूल शिक्षकों द्वारा यहां पर घटना घटित हुए कमरे में ताला लगा दिया गया है। जिस कमरे में पहले ही ताला लगा देना चाहिए था उसे शायद घटना के बाद ताला लगाना ईश्वर इशारा करता है कि शिक्षकों को घटना घटित होने का इंतजार था बता दें कि जब जिले के समन्वयक स्कूल में पहुंचे तो उन्होंने शिक्षकों को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि अब ऑफिस जहां संचालित कर रहे हैं वहां बच्चों को पढ़ने के लिए बैठाएं।
पूरे मामले में सिविल सर्जन आर के श्रीमाली ने बताया कि चार बच्चे आए हैं जिनको चोटे आई है परंतु सभी की स्थितियां अब सामान्य है सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं उन्होंने बताया कि किसी भी बच्चे को हायर सेंटर रेफर करने की कोई जरूरत नहीं है जिला अस्पताल में सभी स्कूली छात्राओं का इलाज किया जा रहा है।
News MP: भारत बंद पर BJP के आदिवासी नेता का बड़ा बयान, बोले विपक्ष राजनीति कर….
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.