Hindi News / Chhattisgarh / Cg Shakti Swarupa Yojana

CG Shakti Swarupa Yojana : महिलाओं के लिए वरदान

CG Shakti Swarupa Yojana : छत्तीसगढ़ शक्ति स्वरूपा योजना 2021 महिलाओं के लिए वरदान इंडिया न्यूज, छतीसगढ़: भारत तेज से उभरता लेकिन विकासशील देश है। यहां अभी भी बहुत सारी आबादी खासकर महिलाएं ऐसी हैं। जो अगर अकेली रह जाएं तो उनका आश्रय कोई नहीं बन पाता है। ऐसे में सिर्फ उनके पास एक ही सहारा […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

CG Shakti Swarupa Yojana : छत्तीसगढ़ शक्ति स्वरूपा योजना 2021 महिलाओं के लिए वरदान

इंडिया न्यूज, छतीसगढ़:
भारत तेज से उभरता लेकिन विकासशील देश है। यहां अभी भी बहुत सारी आबादी खासकर महिलाएं ऐसी हैं। जो अगर अकेली रह जाएं तो उनका आश्रय कोई नहीं बन पाता है। ऐसे में सिर्फ उनके पास एक ही सहारा बचता है और वह है सरकार। भारत में केंद्र सरकार व राज्य सरकारों ने मिलकर ऐसी महिलाओं के लिए जिनका कोई आश्रय नहीं है अनेक स्कीमें निकाली हैं। इन्हीं में से  छत्तीसगढ़ की महिलाओं की वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए ही तलाकशुदा विधवा और निराश्रित महिलाओं को वित्तीय सहायता देने के लिए सीजी शक्ति स्वरूपा योजना का शुभारंभ किया जा रहा है।

सुकमा में लाल आतंक पर बड़ा एक्शन, सुरक्षाबलों ने एक झटके में 16 नक्सली ढेर नक्सलियों को किया ढेर

CG Shakti Swarupa Yojana

What Is CG Shakti Swarupa Yojana

सीजी शक्ति स्वरूपा योजना एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत विधवा बेसहारा और तलाकशुदा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता प्राप्त होती है। ऐसी महिलाएं जो अपना जीवन यापन अपने आप नहीं कर सकती हैं और उनके पास कोई सहारा भी मौजूद नहीं है ऐसी महिलाओं को वित्तीय सहायता देकर सरकार द्वारा व्यापार के लिए प्रोत्साहित करने की योजना तैयार की जा रही है।

What Is The Objective Of CG Shakti Swarupa Yojana

इसका मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण के सपने को पूरा करना है। शक्ति स्वरूपा योजना के अंतर्गत एक निर्धारित राशि राज्य की ने राष्ट्रीय और बेसहारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए देने का फैसला किया गया है।

Also Read UP Assembly Election 2022 : योगी मंत्रीमंडल का होगा विस्तार

 Features / Benefits of CG Shakti Swarupa Yojana

* स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने हेतु ऋण में सब्सिडी मिलेगी जो इस तरह है : जो महिलाएं निराश्रित हैं उन्हें इस परियोजना के तहत अधिकतम 30 हजार रुपए की राशि बैंक से लोन लेने पर 15% तक का अनुदान सरकार की तरफ से दिया जाएगा।
* जो भी लड़की निराश्रित है और वह 12वीं से आगे की शिक्षा प्राप्त करना चाहती है या कॉलेज में एडमिशन लेना चाहती है या किसी भी तरह का प्रशिक्षण लेना चाहती है तो वह इन सभी संस्थानों में एडमिशन के लिए आवश्यक राशि सरकार से प्राप्त कर सकते हैं।
* योजना के तहत उच्च प्रशिक्षण पर खर्च होने वाला है जिसकी अधिकतम सीमा 25 हजार रुपए होगी वह सरकार की तरफ से वहन किया जाएगा।
* प्रशिक्षण के दौरान यदि वह किसी हॉस्पिटल या अन्य कमरा लेकर किराए पर रहती है तो किराए के तौर पर उसे एक हजार रुपए प्रति माह की राशि भी सरकार की तरफ से बैंक के माध्यम से प्राप्त होगी।
* जो भी महिला किसी व्यवसाय से संबंधित उच्च शिक्षा के लिए संस्थान में एडमिशन लेना चाहती है तो आवश्यक राशि सरकार की तरफ से प्रदान की जाएगी।

Documents For CG Shakti Swarupa Yojana

1. आवेदक महिला का आधार कार्ड
2. उसके माता-पिता अथवा पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
3. निवास प्रमाण पत्र
4. पासपोर्ट साइज फोटो
5. आवेदक महिला का बैंक खाता संख्या
6. आवेदन के लिए कोई सटीक कारण/ आवश्यकता
7. प्रशिक्षण अथवा पढ़ाई से संबंधित संपूर्ण जानकारी अथवा जो 8. व्यवसाय शुरू करना चाहती हैं उसकी जानकारी।

Connact Us: Twitter Facebook

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue