Hindi News / Chhattisgarh / Chhattisgarh Accident Bike Rider Hit Trailer 2 Youths Dead Driver Absconding

ट्रेलर की चपेट में आए बाइक सवार, 2 युवकों की मौत, ड्राइवर फरार

India News (इंडिया न्यूज), Accident News: भंवरमरा गांव में एक और लोमहर्षक घटना में दो युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। भंवरमरा गांव 26 से 27 दिसंबर को हुए एक दंपत्ति और मासूम बच्ची की मौत की घटना से गांव उबर नहीं पाया था और आज दो नौजवान युवक काल के गाल […]

BY: Nikita Chauhan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Accident News: भंवरमरा गांव में एक और लोमहर्षक घटना में दो युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। भंवरमरा गांव 26 से 27 दिसंबर को हुए एक दंपत्ति और मासूम बच्ची की मौत की घटना से गांव उबर नहीं पाया था और आज दो नौजवान युवक काल के गाल में समा गए। भंवरमरा के रहने वाले मोनू यादव और रमेश मोहारा बायपास चौक से गुजर रहे थे। उसी दौरान एक अज्ञात ट्रेलर ने दोनों की मोटर साइकिल को चपेटे में ले लिया। हादसे के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया।

देश में इस जगह बिकती हैं भारत की बेटियां, करोड़पति बूढ़े शेख करते हैं ये काम

Chhattisgarh Weather News Today: बारिश के साथ ओलो का वार, मौसम ने बदले रंग, जाने कहा बरसेंगे बादल

Chhattisgarh Accident News

दो नौजवान युवकों की मौत

तो वहीं, मौके पर मोनू यादव की मौत हो गई। जबकि घायल रमेश साहू ने इलाज के दौरान दमतोड़ दिया। बताया जा रहा है कि शैलेष अपनी मां का इकलौता बेटा था। उसके पिता का कई साल पहले निधन हो गया था। जबकि दूसरे मृतक रमेश साहू का परिवार भरापूरा रहा है। भंवरमरा गांव में दो नौजवान युवकों की मौत की खबर से मातम छाया हुआ है। कुछ हफ्ते पहले हुए आगजनी की घटना में गांव के भागवत उसकी पत्नी तामेश्वरी और 3 बेटी भाव्या की घर में दर्दनाक मौत हो गई थी।

गोरखपुर में CM योगी का आज दूसरा दिन…, गरीबों और किसानों के लिए करोड़ो की विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

पुलिस घटना की कर रही है जांच

यह मामला अब भी पेचीदा बना हुआ है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। सड़क हादसे में दो युवकों की मौत की खबर ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है। बसंतपुर थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन ने बताया कि अज्ञात ट्रेलर की पतासाजी की जा रही है।

Tags:

Accident News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue