संबंधित खबरें
चाय बेचने वाले जीवर्धन चौहान बने रायगढ़ से BJP के उम्मीदवार, पिछले 29 सालों से पार्टी के कार्यकर्ता
ठंड का एहसास, छत्तीसगढ़ का मौसम रहेगा साफ, जाने पूरा मौसम का हाल
रायपुर में कांग्रेस ने 10 नगर निगमों के लिए मेयर प्रत्याशियों की जारी की सूची, प्रत्याशियों का हुआ चयन
1 करोड़ के इनामी नक्सली का अंतिम संस्कार, आखिर क्यों लोगों ने एक गैंगस्टर को गाजे बाजे के साथ दी अंतिम विदाई ?
दो पत्नियां एक साजिश, पति की प्रॉपर्टी हड़पने के लिए रची खौफनाक प्लान , जानिए कातिल पत्नी का भयानक सच
पद्मश्री के लिए नामित पंडीराम मंडावी, आदिवासी कला के संरक्षक, जाने क्या है इन की उपलब्धियां
India News ( इंडिया न्यूज़ ), Chhattisgarh News: कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में दोपहर करीब 2 बजे बैठक होगी। इस बैठक में कांग्रेस के 35 नवनिर्वाचित विधायक समेत छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन भी शामिल होंगे।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक आज बैठक होगी। कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में दोपहर 2 बजे बैठक होगी। इस बैठक में कांग्रेस के 35 नवनिर्वाचित विधायक समेत छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन भी शामिल होंगे।
इस बैठक में कांग्रेस अपने विधायक दल की नेता चुन सकते हैं। प्रतिपक्ष के नाम का एलान हो सकता है। मजबूत नेता प्रतिपक्ष के लिए भूपेश बघेल का नाम चर्चा में है। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी में ऐसे बड़े चार नाम सामने आ रहे हैं। जो विधानसभा नेता प्रतिपक्ष के लिए सबसे पहले नाम निवर्तमान भूपेश बघेल का नाम है। वहीं चरणदास महंत, उमेश पटेल और कवासी लखमा का नाम भी है।
पिछली बार तीन बार के मुख्यमंत्री रहे डॉ. रमन सिंह ने वर्ष 2018 में चुनाव हारने के बाद नेता प्रतिपक्ष नहीं बने। डॉ. रमन सिंह विधायक के रूप में ही अपनी सेवाएं दी थीं। अब यह देखा जाएगा कि निवर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नेता प्रतिपक्ष बनाना चाहेंगे या फिर पार्टी के किसी अन्य नेता को यह पद देंगे।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.