छत्तीसगढ़

Chhattisgarh News: परिवर्तन यात्रा का आज होगा शुभारंभ, सत्ता में वापस आने के लिए भाजपा लगा रही एड़ी चोटी का जोर

India News (इंडिया न्यूज), Deepak Vishwakarma, Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सत्ता वापसी के लिए भाजपा हर भरसक प्रयास कर रही है, इसी तारतम्य में भाजपा अब नक्सलगढ़ से परिवर्तन यात्रा का श्रीगणेश कर रही है, जिसकी अगुवानी भाजपा के राजनीतिक चाणक्य और देश के गृह मंत्री अमित शाह करने जा रहे है, ख़ास बात ये है की इस यात्रा का आरंभ देश के 52वे शक्तिपीठ दंतेवाड़ा में दंतेश्वरी माई के आशीर्वाद से हो रहा है। नक्सलगढ़ में स्थित इस शक्तिपीठ संग कई मान्यताएं विद्यमान् है, इस कारण भाजपा माता के आशीर्वाद से इस परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करने जा रही है, छत्तीसगढ़ में राजनीतिक लिहाज़ से बस्तर बहुत महत्वपूर्ण कड़ी है, साथ ही यात्रा का आगाज़ बस्तर से होने के पीछे ख़ास मान्यताएं है।

परिवर्तन यात्रा का आज होगा शुभारंभ

बस्तर के बारे में कहा जाता है यदि छत्तीसगढ़ का सिंहासन चाहिए तो बस्तर में पास होना ज़रूरी है, यही वो सबसे बड़ा कारण है की हर राजनीतिक पार्टी यहां से अपने चुनावी आगाज को आगे बढ़ाती है, इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ की भाजपा इकाई मौजूदा सरकार को सत्ता से उखाड़ फेकने के लिए इस दिशा में आगे बढ़ रही है, और आज से परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ कर रही है।

परिवर्तन यात्रा निकाली जाएगी 21 जिलों में

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 12 सितंबर को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले का दौरा करेंगे, गृह मंत्री शाह दंतेश्वरी मंदिर से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ करेंगे। साथ ही विशाल आम सभा को भी संबोधित करेंगे छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने अपनी चुनावी सभा की तैयारी शुरू कर दी है और इसी के तहत प्रदेश के 21 जिलों में परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा के शुभारंभ के मौके पर प्रदेश के तमाम बीजेपी के बड़े नेता मौजूद रहेंगे।

यात्रा के समापन में नरेंद्र मोदी होंगे शामिल

गृहमंत्री अमित शाह के दंतेवाड़ा प्रवास को लेकर जानकारी देते हुए बीजेपी प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने बताया कि यह परिवर्तन यात्रा 21 जिलों में जाएगी और कुल 1800 किलोमीटर की होगी और इस यात्रा के दौरान 45 आम सभा, 25 स्वागत सभा और 7 रोड शो भी होंगे, जिसमें छत्तीसगढ़ के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के भी नेता मौजूद रहेंगे। गृह मंत्री के प्रवास को देखते हुए प्रदेश बीजेपी ने सारी तैयारियां शुरू कर दी हैं। केदार कश्यप ने कहा कि गृहमंत्री के आम सभा में डेढ़ से दो लाख लोगों की भीड़ जुटाने की पूरी तैयारी है, इस सभा में बस्तर संभाग के बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, और बस्तर जिले से भी बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे, इस परिवर्तन यात्रा के समापन में पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।

भाजपा की सरकार ही कर सकती है विकास

वही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव ने मौजूदा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में 36 घोषणाएं थीं, लेकिन एक को भी पूरा करने का कोई प्रयास प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने नहीं किया, बल्कि दिल्ली दरबार का एटीएम बनाकर छत्तीसगढ़ को घोटाले और भ्रष्टाचार से लूटने का काम किया। ये परिवर्तन यात्राएं राज्य से भ्रष्टाचार के आकाओं को उखाड़ फेंकने और राज्य में भ्रष्टाचार की दुकान बंद करने के लिए जनता की हुंकार होगी। श्री साव ने कहा कि भ्रष्टाचारी, परिवारवादी, जातिवादी और दिल्ली दरबार के दरबारी छत्तीसगढ़ का विकास नहीं कर सकते। छत्तीसगढ़ का भला केवल और केवल भाजपा की सरकार कर सकती है।

कांग्रेस ने किया गरीबों का राशन छीनने का काम

इस संदेश को आत्मसात कर परिवर्तन यात्रा में आगे बढ़ा जाएगा। श्री साव ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा की सरकार ने गरीबों को राशन देने का काम किया, जबकि कांग्रेस ने गरीबों का राशन छीनने का काम किया। इसी तरह हर वर्ग के अधिकारों और सुविधाओं को छीनने का जो काम इस ठगेश सरकार ने किया है, उसे जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए ही यह परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है।

ये भी पढ़ें –

Itvnetwork Team

Recent Posts

सीरिया में विद्रोही संगठन करेंगे ये काम, ऐलान के बाद पुरी दुनिया में मचा हंगामा…इजरायल के भी उड़े होश

India News (इंडिया न्यूज),Syria: सीरिया में तख्तापलट के बाद पूरी दुनिया इस बात को लेकर…

2 minutes ago

Lalu Prasad Yadav: निकाह में शामिल होने रोहतास पहुंचे RJD सुप्रीमो लालू यादव, सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा पर कही ये बड़ी बात

India News (इंडिया न्यूज़),Lalu Prasad Yadav: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रोहतास जिले के दावत…

5 minutes ago

Bihar News: बांका को मिलेगा पर्यटन का नया आयाम,ओपन एयर थिएटर और गज़ीबो का निर्माण

प्राकृतिक सौंदर्य में चार चांद लगाएगा ओपन एयर थिएटर India News (इंडिया न्यूज),Bihar: बिहार पर्यटन…

7 minutes ago

अब रामायण और महाभारत पढ़ेंगे मुसलमान ? PM Modi ने कुवैत पहुंच ऐसा क्या किया सदमे में आया पाकिस्तान…गाने लगा भारतीय पीएम की गुणगान

India News (इंडिया न्यूज),Pakistan Reaction On PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (21 दिसंबर,…

14 minutes ago

बक्सर सांसद सुधाकर सिंह का हमला,मुख्यमंत्री नीतीश की यात्रा को बताया “चुनावी पर्यटन”

एनडीए में नीतीश की भूमिका पर सवाल India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: राष्ट्रीय जनता…

25 minutes ago