Hindi News / Chhattisgarh / Chhattisgarh News Unique Feat Of Thieves Cunning Thieves Steal Goats Before Eid Feast Shepherds In Panic

हद हो गई… ईद से ठीक पहले इस तरह गायब हो गई 41 बकरियां, पूरा मामला जान पुलिस के भी उड़े होश

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए है कि वो गहने-पैसों के साथ-साथ अब उन्होंने जानवरों की चोरी भी करना शुरू कर दिया है। कुछ लुटेरों ने पहले मालिक की बेरहमी से पिटाई कर दी और इसके बाद बकरों को लेकर फरार हो गए।

BY: Nikita Chauhan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: इन दिनों पूरे देश में रमजान 2025 का पाक महीना चल रहा है। साथ ही ईद का त्योहार भी काफी नजदीक है। मुस्लिम त्योहारों की वजह से बाजारों में मटन की डिमांड रोजाना तेज होती जा रही है। इस सभी चीजों के बीच छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां दिनदहाड़े 41 बकरों और बकरियों की चोरी हो गई है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए है कि वो गहने-पैसों के साथ-साथ अब उन्होंने जानवरों की चोरी भी करना शुरू कर दिया है। यह पूरा मामला 7 मार्च का है। जब बलंगी चौकी क्षेत्र के पटेवा जंगल में रामकैलाश पाल अपने बकरों और बकरियों को चराने गया था। तभी वहां कुछ लुटेरों ने उसे अकेला देखकर पहले उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी और इसके बाद बकरों को लेकर फरार हो गए। इस घटना से चरवाहों में हड़कंप मचा दिया है।

Chhattisgarh Naxal: यहां डर के मारे नक्सली तड़ातड़ बरसा रहे गोलियां, जनता की रक्षा के लिए सुरक्षाबलों का सबसे बड़ा ऑपरेशन

Chhattisgarh News

MBBS छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी! प्रदेश में बनने जा रहे हैं 22 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज, सीटों में होगी बढ़ोतरी

बकरों की तलाश में जुटी पुलिस

बता दें कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच तुरंत शुरू कर दी, लेकिन 14 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। अब पीड़ित ने SP के पास न्याय की गुहार लगाई है। मामले में एडिशनल एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि FIR दर्ज कर ली है और साइबर की टीम के साथ मिलकर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पीड़िताओं ने की कार्रवाई की मांग

आपको बता दें कि इस मामलों को लेकर पीड़ित रामकैलाश पाल ने कहा कि उसकी मेहनत की कमाई उससे छीन ली गई है। उसने प्रशासन से न्याय और अपनी बकरियों को वापस लाने की मांग की है।

Tags:

Chhattisgarh News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue