India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: इन दिनों पूरे देश में रमजान 2025 का पाक महीना चल रहा है। साथ ही ईद का त्योहार भी काफी नजदीक है। मुस्लिम त्योहारों की वजह से बाजारों में मटन की डिमांड रोजाना तेज होती जा रही है। इस सभी चीजों के बीच छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां दिनदहाड़े 41 बकरों और बकरियों की चोरी हो गई है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए है कि वो गहने-पैसों के साथ-साथ अब उन्होंने जानवरों की चोरी भी करना शुरू कर दिया है। यह पूरा मामला 7 मार्च का है। जब बलंगी चौकी क्षेत्र के पटेवा जंगल में रामकैलाश पाल अपने बकरों और बकरियों को चराने गया था। तभी वहां कुछ लुटेरों ने उसे अकेला देखकर पहले उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी और इसके बाद बकरों को लेकर फरार हो गए। इस घटना से चरवाहों में हड़कंप मचा दिया है।
Chhattisgarh News
बकरों की तलाश में जुटी पुलिस
बता दें कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच तुरंत शुरू कर दी, लेकिन 14 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। अब पीड़ित ने SP के पास न्याय की गुहार लगाई है। मामले में एडिशनल एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि FIR दर्ज कर ली है और साइबर की टीम के साथ मिलकर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पीड़िताओं ने की कार्रवाई की मांग
आपको बता दें कि इस मामलों को लेकर पीड़ित रामकैलाश पाल ने कहा कि उसकी मेहनत की कमाई उससे छीन ली गई है। उसने प्रशासन से न्याय और अपनी बकरियों को वापस लाने की मांग की है।