(इंडिया न्यूज़, Dragging the carcass of a cow with a tractor in Balod): बालोद जिले के अर्जुन्दा नगर पंचायत में मृत गाय के शव को ट्रैक्टर से बांधकर घसीटते हुए ले जाने का मामला सामने आया। मानवता को शर्मसार करने वाला ये वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा रहा है, टैक्टर ड्राइवर मृत गाय को टैक्टर में बांधकर 3 किमी तक घसीटकर गाय को ले जाता है।
आपको बता दें ये मामला बालोद जिले के अर्जुन्दा नगर का है। अर्जुन्दा नगर संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद का गृह नगर है। वैसे तो हिन्दू धर्म में गाय को माता माना जाता है लेकिन ये घटना मानवता को शर्मसार करती है। आपको बता दे छत्तीसगढ़ में गाय माता को लेकर तमाम योजनाएं चल रही है, जहाँ गोबर खरीदी हो रही है गौमूत्र खरीदी हो रही है।
Dragging the carcass of a cow with a tractor in Balod.
सरकार करोडों रूपए किसानो को दे रही गाय की सेवा के लिए। जहाँ कांग्रेस की सरकार है वहां पर इस कृत को अंजाम दिया जाता है। जिस गाय को हम माँ कहते उसके साथ इतनी बेरहमी क्यों ?
इस पूरे मामले में 3 प्लेसमेंट कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। लेकिन फिर भी ये सवाल उठता है जानवरो के साथ इतना दयाहीन क्यों?