Kawardha News: जनप्रतिनिधियों के लापता का पोस्टर लगाकर ग्रामीण कर रहे है प्रदर्शन…

India News (इंडिया न्यूज़), Vedant Sharma, Kawardha News: प्रदेश में चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तो तेज हो गई है, लेकिन सूबे की जनता लगता है इस बार चुनाव में ज्यादा रुची नहीं ले रही है, चुनाव आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जा हरे हैं। पोस्टर-बैनर लगाकर लोगों से वोट करने की अपील की जा रही है, लेकिन कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड अंतर्गत आने वाले नेउरगांव कला की तस्वीर इसके उलट दिखाई दे रही है। गांव वालों ने प्रशासन और विधायक मंत्री मोहम्मद अकबर, सांसद संतोष पांडेय, जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी के लापता का पोस्टर लगाकर विरोध कर रहे है।

सालों से सड़क के लिए तरस रहे हैं ग्रामीण

दरअसल, ग्राम नेउरगांव कला के मतददाताओं ने मूलभूत सुविधाओं के आभाव के चलते जनप्रतिनिधियों के लापता होने का पोस्टर लगया है, नेउरगांव कला गांव के ग्रामीणों में आक्रोश है कि बिजली कटौती, पानी, स्कूल में शिक्षकों की कमी, सड़क की समस्याओं सहित अन्य समस्या को लेकर ग्रामीणों ने नेताओ का लापता पोस्टर रख सड़क पर प्रर्दशन किया, साथ ही चुनाव का बहिष्कार करने की भी बात कही। ग्रामीणों का कहना है कि सालों से सड़क के लिए तरस रहे हैं, बेहद खराब सड़क को लेकर तमाम प्रकार की परेशानिया झेल रहे गांव के लोगों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। सड़क की तत्काल मरम्मत तथा निर्माण की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में जुटे ग्रामीणों ने पोस्टर-बैनर के साथ सड़क पर जम कर अपने गांव में प्रदर्शन किया, नारेबाजी कर रहे लोगों की नाराजगी साफ झलक रही थी।

थोड़ी सी दूरी तय करने में लगते हैं घंटो

ग्रामीणों ने बताया कि नेउरगांव से कुसुमघटा पहुंच मार्ग जो की मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बना है, जो की वर्षो से जर्जर हो चुका है लेकिन आज तक न मरम्मत हुई और ना ही बना है। नेउरगांव प्रवेश द्वार से गांव अंदर तक प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना से बना है, लेकिन वर्तमान में सड़को में सिर्फ और सिर्फ कीचड़ ही बचा है ग्रामीणों ने कहा कि इस खराब सड़क पर रोजाना लोग चोटिल हो रहे हैं, सड़क हादसों में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे है थोड़ी सी दूरी तय करने में घंटों लग जाते हैं। शासन प्रशासन पूरी तरह से लापरवाह हो गया है, स्कूली बच्चे को आने जाने में बहुत ही ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

विकास नहीं तो वोट नहीं

ग्रामीणों ने आगे कहा कि सड़क की मरम्मत के लिए जनप्रतिनिधियों, विभाग के उच्चाधिकारियों तथा जिलाधिकारी को कई बार लिखित पत्र देकर मांग कि गई थी, लेकिन उदासीनता के चलते इस सड़क पर ना ही मरम्मत हुई और ना ही निर्माण कार्य कराया गया, विकास नहीं तो वोट नहीं ऐसा ग्रामीणों का कहना है कि कोई भी राजनीतिक पार्टी यहां वोट मांगने नहीं आए हम किसी भी पार्टी को वोट नहींं देंगे।

चुनाव से पहले नेता करते है वादे, जीतने पर हो जाते है लापता

ग्रामीणों ने नेताओं के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव से पहले अनेक वादे करते हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद वादे तो दूर की बात है दर्शन दुर्लभ हो जाता है, हम किस स्थिति में जी रहे हैं हाल-चाल जानना भी जरूरी नहीं समझते चुनाव जीतने के बाद गायब हो जाते हैं, लेकिन जिन्होंने उनको वोट दिया अपना जनप्रतिनिधि चुना उसे पलट कर भी नहीं देखते है। ग्रामीणों ने आगे बताया कि विधायक और मंत्री बनने के बाद मोहम्मद अकबर साढ़े चार साल में सिर्फ चार मिनट के लिए गांव में आए और भाषण देके फोटो खींचा के चले गए वहीं सांसद संतोष पांडे भी किसी से कम नहीं है, सांसद जी का तो दर्शन दुर्लभ हो गया है ,जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी जिनको कांग्रेस पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो निर्दलीय पतंग छाप में चुनाव लड़ा जिसे हमने अपना जिला पंचायत सदस्य चुना, लेकिन चुनाव जीतने के बाद वो साहब भी गांव को भूल गए है।

गांव के युवाओं में भी दिखा आक्रोश

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीणों में युवाओं की संख्या अधिक थी, जिनके चेहरे पर खराब सड़क को लेकर काफी गुस्सा झलक रहा था, हाथों में पोस्टर- बैनर लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे थे, वह जोर -जोर से नारा लगा रहे थे कि इस सड़क का देखो तमाशा- अपने जीवन की छोड़ दो आशा। ‘ दुर्घटना का यही प्रतीक- सड़क की हालत नहीं है ठीक’ ‘क्षेत्रवासी करें इंतजार-यह सड़क कब बनाएगी सरकार, और युवाओं का कहना है कि अगर जल्द से जल्द रोड का निर्माण नहीं हुआ तो पूर्ण रूप से मतदान का बहिष्कार करेंगे।

ये भी पढ़ें-

Itvnetwork Team

Recent Posts

दक्षिण अमेरिकी देश में हुआ जयपुर जैसा अग्निकांड, हादसे में 30 से ज़्यादा लोगों की हुई मौत, जाने कैसे हुई दुर्घटना

अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…

42 minutes ago

यमुना नदी पर नया पुल तैयार, महीने भर बाद ट्रेनों को मिलेगी रफ्तार, 1866 में हुआ था पुराने पुल का निर्माण

India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…

2 hours ago

प्रदूषण से घुटा दिल्ली के जल निकायों का दम, MCD के वकील ने मांगा 4 हफ्ते का समय

India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…

3 hours ago

Today Horoscope: इस 1 राशि का आज चमकेगा भाग्य, वही इन 3 जातकों के रस्ते आएंगी रुकावटें, जानें आज का राशिफल!

Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।

3 hours ago

कहासुनी के बाद तेज गति से दर्जनभर लोगों पर चढ़ा दी गाड़ी, 3 की मौके पर मौत

India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…

4 hours ago