संबंधित खबरें
CM विष्णुदेव साय ट्रेन से रवाना हुए बिलासपुर, मूंगफली खाते हुए बोले…
राजधानी रायपुर में बादमाशों ने किया गैंगरेप, जांच में जुटी पुलिस
छत्तीसगढ़ में मालगाड़ी पलटने से मचा हड़कंप, जानें इन ट्रेनों पर पड़ा असर
जिले के दो महीने में तीसरे नए SP, धर्मेंद्र सिंह को मिला पद का कार्यभार
CG Weather Update: बढ़ती ठंड में बारिश का अलर्ट, जाने कैसा रहेगा मौसम का मिजाज..
CM काफिले के सामने बैठकर रेप पीड़िता ने न्याय की मांग, पुलिस को लेकर कहा…
India News (इंडिया न्यूज़)Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 10 महीने तक खून कर हत्यारा खुले आम घूमता रहा। ये मामला है छत्तीसगढ़ का जहां लाइव-इन पार्टनर की हत्या करने के अपराध में गिरफ्तार किया गया है। ये मामला सूरजपुर डिस्ट्रिक्ट का बताया जा रहा है। लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली 35 साल की महिला की उसके पार्टनर ने हत्या कर उसे जंगल में दफना दिया। पुलिस ने बतया की हत्यारे ने कबूला है की हत्या उसने की है और उसे शक था की उसका पार्टनर उसे धोका दे रहा है इसलिए उसने हत्या को अंजाम दिया।
पुलिस ने कंकाल को निकला
आरोपी 10 महीनो तक खुला घूमता रहा। सच्चाई सामने आने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जहां आरोपी ने उसे मार कर दफनाया था और उसके कंकाल के अवशेषों को बरामद किया।मृतिका के शव की पहचान सीमा पंडो के रूप में हुई है।,जो अपने पार्टनर चन्द्रिका राजवाड़े के साथ उसके गांव रहती है। 10 महीने पहले उसके अचानक गायब हो जाने के बाद पिता ने उसकी गुमशुदगी कि रिपोर्ट खड़गवां पुलिस स्टेशन में की थी। पुलिस ने जब जांच करना शुर किया तब पुलिस को महिला के पार्टनर चन्द्रिका पर शक हुआ और और उन्होंने उसे हिरासत में लिया।
कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पूछताछ के बाद आखिर में चन्द्रिका ने कबूला, की उसे शक था की सीमा का कही और अफेयर चल रहा है वो उसे धोका दे रही है। उस शक के कारण उसने उसकी हत्या कर दी और शव को जंगल में दफना दिया।इस मामले का नया मोड ये है कि सीमा के पिता, सोहर लाल पंडो, जिन्होंने अपनी बेटी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी,वो भी पिछले सात महीनो से लापता हैं। पुलिस उनकी भी तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस ने पहचान और मौत के कारण की पुष्टि के लिए शव के कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शादी के पहली रात दुल्हन का घूंघट उठाते ही दुल्हे को लगा झटका, पहुंचा थाने जानें पूरा मामला
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.