संबंधित खबरें
झाड़ियों में लड़की से साथ पकड़े गए नेताजी! पुलिस ने देखते ही की खातिरदारी! मचा हंगामा
पहले मां काली के सामने फखरुद्दीन खान ने बदला धर्म, 2 दिन में ऐसा क्या हुआ जो पलट गए जज्बात?
PM Modi और वसुंधरा राजे के बीच क्यों आ गई थीं दूरियां? क्या हैं इस मुलाकात के सियासी मायने
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला के किए अंतिम दर्शन, तेजा खेड़ा पहुंच दी श्रद्धांजलि
चारों तरफ चीख पुकार, मौत का मंजर जानिए मुंबई नाव पलटने के बाद कैसी थी स्थिति?
जयपुर से सामने आया तबाही का CCTV फुटेज, भयावह मंजर देख कांप जाएगी रुह
IndiaNews (इंडिया न्यूज़) LokSabha 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और आरोप-प्रत्यारोप का खेल भी शुरू हो चुका है। इसी बीच कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने भाजपा पर सांप्रदायिक एजेंडा फैलाने का आरोप लगाया है। कन्हैया ने कहा, “बीजेपी राम का नाम लेकर नाथूराम गोडसे के सांप्रदायिकता के एजेंडे को आगे बढ़ा रही है और बंटवारे की राजनीतिक चाल चल रही है।” साथ ही उन्होंने कहा कि गांधी-नेहरू परिवार के योगदान को कम करने की कोशिश की जा रही है।
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, कन्हैया कुमार ने कहा कि परिवारवाद की तुलना में व्यक्तिवाद ज़्यादा खतरनाक है, जिसमें एक ही इंसान सारे फैसले लेता है। भाजपा हिंदु धर्म की महानता को कम करने का प्रयास कर रही है। जब कन्हैया कुमार से अयोध्या राम मंदिर निर्माण पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “कांग्रेस को इससे निपटने की क्या ज़रूरत? अगर देश में भगवान राम की लहर है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। गलत तो तब होता जब देश में नाथुराम गोडसे की लहर होती”।
कांग्रेस नेता कन्हैया ने आगे कहा, “बीजेपी इस काम में लगी है कि कैसे राम को मानने वाले लोगों को ठगा जाए। इस वजह से वो नाम तो राम का लेते हैं, लेकिन काम नाथूराम गोडसे के करते हैं। ये देश के इतिहास, संस्कृति और आने वाली पीढ़ी के भविष्य के खिलाफ है।” बीजेपी पर निशाना साधते हुए कन्हैया कुमार ने आगे कहा, “राम की अवधारणा देश में उनके नाम पर रखे गए लोगों और स्थानों के साथ जुड़ी हुई है। उन्हें मात्र एक स्थान तक सीमित नहीं कर सकते। दूसरे धर्मों में स्थान विशेष का बहुत महत्व होता है, लेकिन हिंदू धर्म में सभी स्थान और सभी देवता महत्वपूर्ण हैं।”
इतना कहकर भी कन्हैया रुके नहीं, उन्होंने आगे कहा कि “मौजूदा समय में जो लोग हिंदू धर्म में विश्वास करते हैं, उन्हें राजनीतिक लाभ के लिए धोखा दिया जा रहा है। राम का नाम त्रेता युग से है, ये भाजपा के जन्म से पहले से है और भाजपा के अंत तक जारी रहेगा।”
देश पाकिस्तान में घुसकर मारेंगे…, ब्रिटिश अखबार के दावे पर राजनाथ सिंह का दो टूक
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.