होम / Rahul Gandhi Convicted: सजा सुनाए जाने के बाद आया राहुल गांधी का बयान, सत्य को बताया भगवान

Rahul Gandhi Convicted: सजा सुनाए जाने के बाद आया राहुल गांधी का बयान, सत्य को बताया भगवान

Divya Gautam • LAST UPDATED : March 23, 2023, 1:30 pm IST

Rahul Gandhi convicted: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आज गुजरात की सूरत कोर्ट ने मानहानि के एक मामले में दो साल जेल की सजा सुनाई है। सजा मिलने के बाद राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, सत्य मेरा भगवान है। 

कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन

राहुल गांधी के शहर के दौरे की तैयारी के लिए, गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर, विधायक दल के नेता अमित चावड़ा, गुजरात के एआईसीसी प्रभारी रघु शर्मा और विधायकों सहित राज्य के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सूरत में थे।

क्या है पूरा मामला?

2019 के लोकसभा चुनाव में कर्नाटक के कोलार में एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि आखिर सभी चोरों के सरनेम मोदी ही क्यों होते हैं? इस टिप्पणी पर काफी घमासान हुआ था। जिसके बाद बीजेपी विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि मामला दर्ज करवाया था। कहा गया कि राहुल गांधी का बयान पूरे मोदी समाज के लिए अपमानजनक है और इससे पूरे मोदी समुदाय को बदनाम किया गया है।

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi: ‘मोदी सरनेम’ मामले में राहुल गांधी को दो साल की जेल, सूरत कोर्ट ने सुनाया फैसला

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT