होम / पिछले 24 घंटे में सामने आए 19,406 नए मामले, एक्टिव केस हुए कम

पिछले 24 घंटे में सामने आए 19,406 नए मामले, एक्टिव केस हुए कम

Sameer Saini • LAST UPDATED : August 6, 2022, 11:39 am IST

इंडिया न्यूज़, Corona Update Today 6 August: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में शनिवार को नए COVID ​​​​-19 मामलों की संख्या में मामूली कमी दर्ज की गई है। केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार शनिवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में 19,406 नए कोविड मामले सामने आए हैं। इस समय डेली पाजिटिविटी रेट 4.96 प्रतिशत पर बना हुआ है वहीं साप्ताहिक सकारात्मकता दर 4.64 प्रतिशत है।

इतने लोगों ने गंवाई जान

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 49 लोगों ने अपनी जान गंवाई है भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5 लाख 26 हजार 649 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देश में महामारी की शुरुआत के बाद से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 34 लाख के पार पहुंच गई है। इस समय रिकवरी रेट 98.50 फीसद है। देश भर में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 205.92 करोड़ टीके लग चुकी है।

देश में कुल इतने एक्टिव केस

शुक्रवार को देश में कोरोना के 20,551 नए मामले सामने आए थे। जबकि गुरुवार को 19,893 मामले सामने आए थे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में कुछ समय से लगातार एक्टिव केस बढ़ रहे थे। फ़िलहाल इसमें कमी आई है, इस समय कुल एक्टिव केस 1,34,793 हो गए हैं। जबकि 5 अगस्त को एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 35 हजार 364 थी।

वर्ष 2020 में इतनी हो गई थी संक्रमितों की संख्या

मालूम रहे कि देश में 7 अगस्त, 2020 को कोरोना की लहर तेज हो गई थी जिसमें मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। जिसने चहुंओर हड़कंप मचा दिया था। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, वहीं 28 सितंबर की बात करें तो 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार केस हो गए थे।

विश्व में यहां मिला था पहला केस

मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी ज्यादा प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना का जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार-चढ़ाव अभी भी जारी है।

ये भी पढ़ें : देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में सामने आए 19 हज़ार से अधिक केस
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस घोषणापत्र पर अनुराग ठाकुर ने कसा तंज, कहा-राहुल गांधी ने शादी नहीं की तो…’ Indianews
Banana Smoothie: गर्मियों में केले की टेस्टी स्मूदी का करें सेवन, दिनभर पेट में बनी रहेगी ठंडक -Indianews
प्लेटफॉर्म के एन्क्रिप्शन को नहीं तोड़ेने को लेकर WhatsApp ने दी भारत छोड़ने की धमकी, जानें लोगों ने क्या कहा
शाहरुख खान से पहले Salman Khan को मन्नत खरीदने का मिला था ऑफर, बंगला ना लेने की बताई ये वजह -Indianews
गॉसिप करना फायदे की बात, रिसर्च में हुआ खुलासा
हनुमैन डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने अगली फिल्म के लिए Ranveer Singh संग मिलाया हाथ, बड़े प्रोजेक्ट में करेंगे काम -Indianews
ईरान में कैद 16 भारतीयों की रिहाई की उम्मीद जगी, अधिकारियों ने की क्रू से मुलाकात
ADVERTISEMENT