संबंधित खबरें
भारत बनाने जा रहा ऐसा हथियार, धूल फांकता नजर आएगा चीन-पाकिस्तान, PM Modi के इस मास्टर स्ट्रोक से थर-थर कांपने लगे Yunus
‘जर्सी नंबर 99 की कमी खलेगी…’, अश्विन के सन्यास से चौंक गए PM Modi, कह दी ये बड़ी बात, क्रिकेट प्रशसंक भी रह गए हैरान
महाराष्ट्र फतह के बाद फिर से चुनावी तैयारी में जुटे Fadnavis, शरद पवार ने सीधे CM को कर दिया कॉल, राज्य की राजनीति में अभी नहीं थमा है तूफान
GST Council Meeting Highlights: कौड़ियों के दाम में मिलेंगी ये चीजें, निर्मला सीतारमण के इस फैसले से खुशी से उछल पड़े सभी वर्ग के लोग
हिमंत सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, असम में 24 घण्टें में 416 लोगों को किया गया गिरफ्तार, बाकी राज्यों के लिए बना रोल मॉडल
कांग्रेस के बुरे दिन बरकरार! हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद इस राज्य से आई बुरी खबर, सहयोगी ने ही दे दिया बड़ा घाव
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Mask increases the level of co2 in the body : वर्ष 2020 से कोरोना महामारी ऐसी फैली कि इसने पूरे विश्व के लोगों के जीवन का संतुलन ही बिगाड़ दिया।
चीन से फैला यह वायरस अब तक लाखों लोगों का जीवन लील चुका है। अभी भी यह वायरस नए-नए वेरिएंट में फैलता रहता है। जैसे ही लोगों की दिनचर्या थोड़ी-बहुत पटरी पर लौटती है, तभी इस वायरस का कोई न कोई नया स्वरूप आकर फिर से लोगों की जिंदगी से खेलना शुरू कर देता है।
इससे बचने के लिए सरकार ने भी अनेक कदम उठाए। कभी लोकडाउन तो कभी वेक्सीनेशन इत्यादि। अभी भी यह वायरस न जाने कितने लोगों की जिंदगी निगलेगा।
चिकित्सकों के अनुसार इस वायरस से बचने के लिए मास्क लगाना बहुत जरूरी है। देश-दुनिया के स्वास्थ्य विशेषज्ञ और चिकित्सक लगातार लोगों को चेहरे पर मास्क लगाने पर जोर दे रहे हैं।
दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर भी मास्क को लेकर एक अलग ही चर्चा हो रही है। इसमें बताया जा रहा है कि ज्यादा देर तक मास्क लगाने से शरीर में कार्बन-डाई-आक्साइड का लेवल बढ़ सकता है जोकि खतरनाक है इसलिए लंबे समय तक मास्क लगाने से बचना चाहिए।
झारखंड के जामताड़ा से कांग्रेस विधायक और एमबीबीएस डाक्टर इरफान अंसारी के अनुसार लंबे समय तक मास्क पहनने से शरीर में कार्बन-डाई-आक्साइड का लेवल बढ़ जाता है।
इस बारे में उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसके बाद लोग जानना चाह रहे हैं कि क्या ऐसा होना सच है?
लंबे समय तक मास्क लगाने से शरीर में कार्बन-डाई-आक्साइड का लेवल नहीं बढ़ता। अमेरिका की हेल्थ एजेंसी सेंटर फार डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने साफ किया है कि सोशल मीडिया पर मास्क को लेकर दी जा रही जानकारी बिल्कुल गलत है। यह सही नहीं है कि ज्यादा देर तक मास्क लगाने से कार्बन-डाई-आक्साइड का बढ़ जाता है।
विशेषज्ञों ने कोरोना काल में मास्क को एक बड़ा सुरक्षा कवच माना है। विशेषज्ञों के अनुसार मास्क हमें कोरोना वायरस से बचाता है।
यह वायरस को रोकने का मजबूत हथियार है इसलिए दुनिया के तमाम देशों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। जब आप भीड़ वाली जगह में होते हैं और कोई संक्रमित आपके संपर्क में आता है, तब मास्क हवा की बूंदों यानी ड्रॉपलेट्स में मौजूद वायरस को रोककर आपको संक्रमण से बचाता है।
मास्क पहनने से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक कोरोना वायरस फैलने की आशंका कम हो जाती है। इसके बावजूद मास्क पहनते और उतारते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
अगर आपने पूरी सावधानी के साथ इसे नहीं पहना है तो यह कोरोना वायरस से आपकी सुरक्षा नहीं करेगा।
आप जो भी मास्क पहनें, वह वायरस से आपकी सुरक्षा जरूर करेगा लेकिन कोई कम सुरक्षा देगा तो कोई ज्यादा। फिलहाल देश में ओमिक्रान का संक्रमण बढ़ रहा है।
विशेषज्ञों के अनुसार कपड़े का मास्क ओमिक्रान वेरिएंट को रोकने में ज्यादा कारगर नहीं है इसलिए आपको एन-95 मास्क पहनना चाहिए। इस मास्क को सबसे अच्छा माना जा रहा है।
यह वायरस से आपकी 95% और बैक्टीरिया से 100% रक्षा करता है। एन-95 मास्क पालीप्रोपाइलीन फाइबर से बने होते हैं जो हवा से कोरोना वायरस को आपके शरीर के अंदर जाने से रोकते हैं।
एन-95 मास्क छोटे और बड़े एयरोसाल को फिल्टर करते हैं। कपड़े वाले मास्क सिर्फ बड़े एयरोसाल को फिल्टर करते हैं इसलिए एन-95 मास्क को कपड़े से ज्यादा अच्छा माना जा रहा है।
ड्यूक यूनिवर्सिटी के डाक्टर बीके स्मिथ के अनुसार कुछ लोग डबल मास्क लगाते हैं। डबल मास्क लगाने में कोई दिक्कत नहीं है।
अगर आपको इसे पहनने में कोई परेशानी नहीं है तो आप डबल मास्क भी पहन सकते हैं लेकिन पहले मेडिकल मास्क लगाएं और फिर कपड़े का मास्क पहनें।
सिंगल लेयर के मास्क नहीं खरीदने चाहिएं क्योंकि ये कोरोना वायरस से बचाव में ज्यादा कारगर नहीं होते। अगर आपको कोई मास्क पहनने में ढीला लगे तो इसे न पहनें क्योंकि इसके जरिए वायरस आपकी नाक में जा सकता है।
ज्यादा टाइट मास्क पहनने से भी बचें। इसे पहनने के बाद आप बार-बार अपने मास्क को ढीला करने की कोशिश करेंगे और इससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ने की संभावना रहती है। Mask increases the level of co2 in the body
Read More : Research on linkedin कोरोना महामारी के बावजूद 82% भारतीय पेशेवर बदलना चाहते हैं नौकरी
Read More : How To Protect To Omicron : नए वेरिएंट ओमीक्रॉन से खुद की रक्षा कैसे करे
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.