ADVERTISEMENT
होम / Crime / Ankita Murder: चिल्ला नहर से 5 दिन बाद मिला अंकिता का शव, पूर्व राज्यमंत्री का बेटा मुख्य आरोपी, SIT करेगी जांच

Ankita Murder: चिल्ला नहर से 5 दिन बाद मिला अंकिता का शव, पूर्व राज्यमंत्री का बेटा मुख्य आरोपी, SIT करेगी जांच

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : September 24, 2022, 11:11 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Ankita Murder: चिल्ला नहर से 5 दिन बाद मिला अंकिता का शव, पूर्व राज्यमंत्री का बेटा मुख्य आरोपी, SIT करेगी जांच

Ankita Bhandari Murder

Ankita Bhandari Murder: ऋषिकेश में रिसेप्सनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या के बाद से सनसनी फैली हुई है। अंकिता मर्डर केस में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आज शनिवार सुबह उत्तराखंड SDRF ने ऋषिकेश की चिल्ला नहर से अंकिता का शव बरामद किया है। SDRF के प्रवक्ता शव मिने की पुष्टि की है। एसआईटी अब मामले की जांच कर रही है। आरोपियों ने अंकिता की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया था। एक अधिकारी ने बताया कि अंकिता के पिता और भाई ने अंकिता के शव की पहचान की है।

18 सिंतबर से लापता थी अंकिता

18 सिंतबर को पीड़िता अंकिता के लापता होने की सूचना पुलिस को मिली। मामला दर्ज कर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी थी। जांच के दौरान पुलिस ने संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में इन आरोपियों ने कबूला कि उन्होंने अंकिता भंडारी की हत्या कर दी।

परिजनों ने की शव की पहचान

एक पुलिस अधिकारी ने सुचना देते हुए बताया है कि “SDRF अधिकारी ने कहा कि सुबह 7 बजे सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। हमें यहां एक महिला का शव मिला जिसको निकाला गया। उसके परिजन शिनाख्त के लिए यहां आए थे। परिजनों द्वारा बताया गया है कि वो अंकिता भंडारी का ही शव है। शव को ऋषिकेश के एम्स ले जाया गया है।”

मुख्यमंत्री धामी ने किया ट्वीट

बता दें कि पीड़िता का शव बरामद होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि “आज प्रातः काल बेटी अंकिता का पार्थिव शव बरामद कर लिया गया। इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी जी के नेतृत्व में SIT का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से जांच के भी आदेश दे दिए हैं।”

रिजॉर्ट पर चलाया गया बुल्डोजर

इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने अपने एक अन्य ट्वीट में बताया कि “आरोपियों के गैर कानूनी रूप से बने रिजॉर्ट पर बुल्डोजर द्वारा करवाई भी कल देर रात की गई है। हमारा संकल्प है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”

मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार 

मामले में एएसपी ने जानकारी देते हुए कहा है कि लंबी पूछताछ के बाद पुलकित आर्य, अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता आर्य और सौरभ भास्कर को हत्या और साक्ष्य छुपाने आदि के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों आरोपी ज्वालापुर, हरिद्वार के रहने वाले हैं। वहीं दूसरी और चीला नहर में शुक्रवार देर शाम तक मृतक अंकिता भंडारी का शव ढूंढा गया था। जिसके बाद आज शनिवार सुबह एसडीआरएफ ने मृतका का शव बरामद कर लिया है।

पूर्व राज्यमंत्री का बेटा है मुख्य आरोपी

जानकारी दे दें कि 5 पांच दिन से लापता मृतक अंकिता भंडारी को नहर में धक्का देकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कर रिजॉर्ट के संचालक पूर्व राज्यमंत्री के बेटे और रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य और उसके दो मैनेजरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अंकिता भंडारी का शव तलाशने के लिए SDRF की मदद ली। शव को ढूंठने के लिए चीला नहर का पानी बंद करवाया गया। मगर शाम तक उसका शव बरामद नहीं हुआ।

बता दें कि मुख्य आरोपी पुलकित हरिद्वार के बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे बताए जा रहे हैं। जो कि पूर्व में दर्जाधारी राज्य मंत्री भी रह चुके हैं।

Also Read: प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ा घोटाला, गरीबों से मकान आवंटन के लिए रिश्वत की मांग

Tags:

Ankita BhandariAnkita Bhandari Murder CaseAnkita MurderChief Minister Pushkar Singh Dhamicrime newsHindi NewsPushkar Singh DhamiSDRFSITuttarakhand newsUttarakhand Police

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT