Atiq Ahmed News: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज के कल्विन अस्पताल के बाहर मारे गए अतीक अहमद और अशरफ अहमद के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी हुई डॉक्टर्स की टीम ने अशरफ और अतीक के शव का एक्सरे किया। जिसमें यह बात सामने आई कि दोनों के शरीर में कई गोलियां फंसी हुई हैं अतीक और अशरफ के शव में गोलियों के एंट्री प्वाइंट्स तो मिले हैं लेकिन एग्जिट प्वाइंट्स नहीं हैं मिले है।
पोस्टमार्टम से पहले शवों की स्कैनिंग भी की जाएगी, ताकि गोलियों के बारे में पता चल सके आशंका है कि अतीक को 9 और अशरफ को 7 गोलियां लगी हैं 5 डॉक्टरों का पैनल अतीक और उसके भाई का पोस्टमार्टम किया है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी हो गई है। वहीं कसारी मसारी कब्रिस्तान ने दो कब्र खोदे जाने की सूचना मिल रही है।
दूसरी तरफ इस हत्याकांड के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की उच्च स्तरीय जांच का आदेश देते हुए तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग के गठन के निर्देश दिए हैं। घटना के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed Shot Dead: अतीक और अशरफ का पूरा हुआ पोस्टमार्टम, आज ही किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.