Atiq Ahmed Shot Dead: अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के वजह से देश में माहोल बेहद गर्म है। जगह-जगह से आम लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। तो विपक्ष और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी किस प्रकार चुप रह सकते हैं।
ओवैसी ने गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या को लेकर उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर रविवार को निशाना साधा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग कर डाली।उन्होंने साथ ही इस मामले की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच कराने का अनुरोध भी किया।
इसी कड़ी में ओवैसी ने आरोप लगाया कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में कानून के दम पर नहीं बल्कि ‘बंदूक के दम पर’ सरकार चला रही है। 2017 में बीजेपी सरकार बनने के बाद से यह जारी है। उत्तर प्रदेश में अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के एक दिन बाद हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने इन हत्याओं को सोची-समझी साजिश करार दिया।
ओवैसी ने आगे कहा कि बीजेपी की उत्तर प्रदेश सरकार की भूमिका कितनी है और ये कौन लोग हैं, जिन्होंने पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में सोची-समझी साजिश के तहत हत्या को अंजाम दिया? उन्हें किसने कहा? उनकी पृष्ठभूमि क्या है और पुलिस ने उन्हें रोका क्यों नहीं? उच्चतम न्यायालय की निगरानी में इस घटना की जांच की जानी चाहिए।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.