होम / Atiq Ahmed Shot Dead: अतीक-अशरफ हत्याकांड की न्यायिक जांच शुरू, आयोग ने अपराध स्थल का किया दौरा

Atiq Ahmed Shot Dead: अतीक-अशरफ हत्याकांड की न्यायिक जांच शुरू, आयोग ने अपराध स्थल का किया दौरा

Divya Gautam • LAST UPDATED : April 20, 2023, 5:52 pm IST

Atiq Ahmed Shot Dead: त्तर प्रदेश के प्रयागराज में 15 अप्रैल को अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस की मौजूदगी में हुई हत्या की न्यायिक जांच शुरू हो गई है। सनसनीखेज हत्या की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग के सदस्यों ने गुरुवार को कॉल्विन अस्पताल का दौरा किया, जहां यह घटना हुई थी।

पूरे इलाके की गई घेराबंदी 

न्यायिक आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायाधीश ए के त्रिपाठी और सदस्य सेवानिवृत्त आईपीएस सुबेश कुमार सिंह और सेवानिवृत्त न्यायाधीश बृजेश कुमार सोनी ने आज घटनास्थल का निरीक्षण किया। आयोग के सदस्यों ने हत्या के समय घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों की संख्या के बारे में पुलिस अधिकारियों से पूछताछ की। घटनास्थल पर क्राइम सीन का नक्शा भी तैयार किया गया था।

जांच दल पहुंचा कॉल्विन अस्पताल 

इससे पहले गुरुवार को ही विशेष जांच दल (एसआईटी) भी कॉल्विन अस्पताल पहुंचा था जहां गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मार गिराया गया था। सूत्रों के मुताबिक, एसआईटी वहां क्राइम सीन रीक्रिएशन के लिए पहुंची थी, लेकिन चूंकि न्यायिक आयोग भी आने वाला था, इसलिए क्राइम सीन रीक्रिएशन को बंद कर दिया गया। एसआईटी के साथ फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम भी आई थी।

ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir Fire: जम्मू के पुंछ हाईवे पर हादसा, जवानों की गाड़ी में लगी भीषण आग

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT