ADVERTISEMENT
होम / Crime / Crime News: माता-पिता ने ही दी बेटे की मौत की सुपारी, बेटे का शराबी होना बना कारण

Crime News: माता-पिता ने ही दी बेटे की मौत की सुपारी, बेटे का शराबी होना बना कारण

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : November 2, 2022, 6:07 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Crime News: माता-पिता ने ही दी बेटे की मौत की सुपारी, बेटे का शराबी होना बना कारण

अपने शराबी बेटे के शराब की बूरी लत से परेशान होकर माता-पिता ने अपने इकलौते बेटे की मौत की सुपारी दे दी मामला तेलंगाना के खम्मम इलाके का है आरोपी पिता एक स्कूल में प्रिंसिपल हैं और उनकी पत्नी एक गृहणी ये लोग अपने बेटे के शराब की बूरी लत से परेशान थे और उन्होंने 8 लाख रुपये देकर मौत के घाट उतरवा दिया इस मामले में आरोपी माता-पिता समेत 4 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हमलावरों पर साईं राम की गला घोंटकर हत्या और माता-पिता पर उन्हें सुपारी देने का आरोप है।

18 अक्टूबर को मिला शव

18 अक्टूबर को सूर्यापेट के मुसी में पुलिस को एक व्यक्ति का शव मिला था जिसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी, सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पुलिस को अपराध में प्रयुक्त परिवार की कार दिखाई दी थी वहीं जब शव की पहचान करने मुर्दाघर गए थे तब उन्होंने उसी वाहन का प्रयोग किया जिससे वह पकड़े गए पुलिस के अनुसार दंपति (मृत्कके पिता) ने कभी भी अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी।

1.5 लाख रुपये का दिया एडवांस

पुलिस ने कहा कि दंपति ने 1.5 लाख रुपये एडवांस दिए और हत्या के तीन दिन बाद बाकी के 6.5 लाख रुपये देने पर राजी हो गए थे 18 अक्टूबर को सत्यनारायण और रवि साईं राम को फैमिली कार में बैठाकर कल्लेपल्ली स्थित एक मंदिर में ले गए वहां पर बाकी अन्य आरोपियों से मुलाकात भी की थी।

ये भी पढ़ें- Delhi Crime: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हुई 30 करोड़ की हेरोइन बरामद, कस्टम अधिकारियों ने पकड़ा

Tags:

Crimecrime newsMurderTelanganaTelangana Newsक्राइमतेलंगानामर्डर

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT