ADVERTISEMENT
होम / Crime / हत्या के दिन का चैट आया सामने ‘डूड, आई हैव गॉट न्यूज’: जब आफताब ने किए टुकड़े-टुकड़े गर्भवती थी श्रद्धा?

हत्या के दिन का चैट आया सामने ‘डूड, आई हैव गॉट न्यूज’: जब आफताब ने किए टुकड़े-टुकड़े गर्भवती थी श्रद्धा?

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : November 17, 2022, 4:19 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

हत्या के दिन का चैट आया सामने ‘डूड, आई हैव गॉट न्यूज’: जब आफताब ने किए टुकड़े-टुकड़े गर्भवती थी श्रद्धा?

Shraddha Murder Case

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : क्या जब हत्या हुई 27 साल की श्रद्धा वाकर गर्भवती थी? श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े करने वाले 28 साल के आफताब अमीन पूनावाला के रवैए को देख पुलिस को यह शक हुआ है। अब इस एंगल से भी पुलिस जाँच कर रही है। वहीं रिपब्लिक वर्ल्ड ने 18 मई 2022 का श्रद्धा का चैट एक्सेस करने का दावा किया है। जिस दिन उसकी हत्या हुई थी।

एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली पुलिस को शक है कि हत्या के वक्त श्रद्धा गर्भवती थी। वैसे इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि हत्या के इतने महीने बाद हड्डियों से उसके गर्भवती होने का पता लगाना मुश्किल है। ऐसे में मोबाइल, चैट और घर से मिले डॉक्टरी पर्चे से ही शायद यह राज खुले।

दोस्तों को बताई थी श्रद्धा ने प्रेग्नेंट होनी की खबर

एक अन्य रिपोर्ट में मराठी अभिनेत्री संगीता पाटिल और सागरिका सोना सुमन का हवाला देकर बताया गया है कि श्रद्धा करीब साल भर पहले गर्भवती हुई थी। वह आफताब से शादी कर इस बच्चे को पिता का नाम देना चाहती थी। कथित तौर पर श्रद्धा ने यह बात साल भर पहले मुंबई के जुहू बीच पर चले एक सफाई कैंपेन में हिस्सा लेते हुए खुद कहा था। यहीं पाटिल और सुमन से उसकी मुलाकात हुई थी। सुमन के अनुसार, “श्रद्धा ने 3-4 लोगों से यह बात बताई थी कि वह गर्भवती है और आफताब के साथ शादी कर अपने बच्चे को इस दुनिया में लाना चाहती है। लेकिन आफताब बच्चा नहीं चाहता था। उसने श्रद्धा से गर्भपात कराने को कहा था।

रिपब्लिक की रिपोर्ट में चैट आया सामने

आपको बता दें, रिपब्लिक वर्ल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक 18 कई को श्रद्धा ने अपनी एक दोस्त को शाम 4.34 पर एक मैसेज किया था। इसमें कहा था- डूड, आई हैव गॉट न्यूज। आई गॉट सुपर बिजी विद समथिंग। दोस्त ने पूछा- व्हाट इज द न्यूज। लेकिन इसके बाद श्रद्धा ने कोई जवाब नहीं दिया।

फिर उसकी सहेली ने 4 महीने बाद 24 सितंबर को उसे दोबारा मैसेज भेजा और उसके पूछा, “कहाँ हो तुम? क्या तुम सुरक्षित हो।” श्रद्धा की दोस्त ने 15 सितंबर को इंस्टाग्राम पर आफताब से भी उसके बारे में पूछा, उसको फोन भी किया, लेकिन आफताब ने कोई जवाब नहीं दिया।

 

 

18 मई 2022 को हुई थी श्रद्धा की हत्या

आपको बता दें, श्रद्धा की हत्या दरिंदे आफताब ने 18 मई 2022 को कर दी थी। इसके बाद उसने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे। कई दिनों तक वह शव के टुकड़े दिल्ली के महरौली के जंगलों में फेंकता रहा था। 15 नवंबर को शवों के अवशेष की बरामदगी के लिए पुलिस आफताब के लेकर जंगल में गई थी। 10 बॉडी पार्ट्स मिलने की बात कही जा रही है। हालाँकि ये श्रद्धा के ही हैं, इसकी पुष्टि फोरेंसिक और डीएनए जाँच के बाद ही हो पाएगी।

Tags:

Aaftab Poonawalaaaftab shradha caseaccused aftab amin poonawallaDelhi Crime Newsshrddha murder case

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT