संबंधित खबरें
मासूम बच्ची का पाकिस्तानी जल्लाद बाप, पहले टेप से बांधा और फिर बैट से पीट तोड़ी 25 हड्डियां; शख्स ने सुनाई बेटी की हत्या की खौफनाक कहानी
MP Crime: ननद की इज्जत न करना बहू को पड़ा भारी, सास ने दी खतरनाक सजा
MP Crime: सौतन का खौफनाक वार! पहली पत्नी पर चाकू से हमला कर ले ली जान…
Delhi Crime: पति के गुप्तांग काटने का खौफनाक मामला आया सामने, जानें पूरी खबर
Kanpur Crime: कानपुर में फिल्म 'दृश्यम' जैसा मामला! जिम ट्रेनर ने कर दिया कांड
Illegal Firecrackers in Delhi: दिल्ली में प्रतिबंधित पटाखों के व्यापार पर बड़ी कार्रवाई, 1323 KG अवैध पटाखा जब्त; क्राइम ब्रांच ने 3 को पकड़ा
Indai News (इंडिया न्यूज़), Online Fraud: वॉट्सएप हमारी जिंदगी का एक हिस्सा बन चुका हैं। डीजिटल की इस दुनिया में हम चहा कर भी इससे दूरी नहीं बना सकते है, क्योंकि इसमें ऑफिस से लेकर फैमिली तक की सभी जानकारी वॉट्सएप में शेयर कि जाती है। वहीं सुविधा के साथ ये एप अब परेशानी का भी सबब बन रहा है। इस प्लेटफॉर्म के सहारे भरी ठगी की जा रही है। हाल ही में इससे जुड़ा मामला भी सामने आया हैं। दरअसल लोगों को विदेशी नंबर से कॉल आ रहे हैं। ये कॉल अलग-अलग देशों जैसे मलेशिया (+60), इंडोनेशिया (+62), इथियोपिया (+251), केन्या (+254), वियतनाम (+84) और आन्य किसी स्थान से आ रहे हैं। लेकिन ये जानकारी के मुताबिक ये कॉल विदेश से नहीं बल्की इसी देश से आ रही हैं।
भारत में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसके लिए सोसल मीडिया के अलग अलग माध्य का प्रयोग किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक वॉट्सएप में या रहे कॉल दरअसल इसी देश से आ रहे हैं। बताया गया है कि अपने शहर या अन्य स्थान में ऐसी ऐजेंसियां है जो लोगों को विदेशी नंबर बेच रही हैं। वहीं वॉटस् एप में इंटरनेट कॉल लगने के कारण पैसे भी नहीं कटते हैं। ऐसे में इस बात का फायदा उठाते हुए ठग लोगों को कॉल करते हुए लालच का झासा डालते है। इससे जुड़े एक मामले में ट्विटर के युजर ने लोगों से जानकारी साझा की।
विदेशी नंबर से इंटरनेट के द्वारा वॉट्स एप कॉल करने वाले ये स्कैमर लोगों को जॉब ऑफर करते है। वहीं कभी-कभी ये लोग मैसेज के द्वारा ये काम करते हैं। ऐसे में कुछ स्कैमर के विषय में अनजान लोग इनके झासे में आ जाते हैं। वहीं कभी-कभी ये आपके पेमेंट एप पर भी हमला करते हुए ओटीपी पुछने के लिए लालच देते हैं। लालच में आ कर ओटीपी बताने वाले शख्स के बैंक पैसे गायब कर देते हैं।
अगर आप भी सोसल मीडिया का यूज़ कर रहे हैं, लेकिन इससे होने वाले स्कैम से अनजान है तो सबसे पहले इससे जुड़ी जानकारी आपको रखनी चाहिए। कभी- कभी विदेशी नंबर से आपको जॉब या पैसे के लालच से जुड़ा कॉल आए तो ऐसे में कोशिश करें कि आप कॉल ना उठाएं। वहीं अगर आपने कॉल उठा लिया है तो उसके बताए गए स्टेप्स को फोलो बिलकुल ना करें। किसी को भी अपनी पर्सनल डिटेल्स ना बताएं। इसके अलावा अपको लगता है कि इसकी सुचना या ठगी से जुड़ी जानकारी साइवर पुलिस को करनी चाहिए तो बिना देर करें ये कदम उठाएं।
ये भी पढ़े- गर्मियों में इन टिप्स के साथ करें मेकअप, नही दिखेगा चेहरा ऑयली और फीका
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.