संबंधित खबरें
बीवी को मारकर प्रेशर कुकर में उबाला मांस, हड्डियों के साथ…पति ने पार की हैवानियत की सारी हदें
गले मिलकर खूब रोया फिर… मौत के आगोश में समा गए दोनों पति-पत्नी, बस में मुलाकात के बाद 4 साल पहले किया था प्रेम विवाह
अपने 2 सगे बेटों को खा गई ये ‘कलियुगी मां’, खुद थाने पहुंचकर किया सरेंडर, जब घर का दरवाजा खुला तो मंजर देख उड़ गए होश
रात के अंधेरे में चुपके से आए 2 महिला-2 पुरुष, कंबल बिछाकर करने लगे ये ‘घिनौना’ काम, पूरा मामला जान पुलिस की फटी रह गई आंखें
दोस्त की पत्नी के साथ किया घिनौना काम, 'हथौड़ा त्यागी' निकला पति, जानें बाथरूम को कैसे बनाया यमलोक?
मौसा निकला शैतान, अपनी भांजी के कमरे में घुसकर…रिश्ते को किया शर्मसार, जब परिजनों से की शिकायत तो पिता-चाचा ने मिलकर की पिटाई
पिछले हफ्ते राजस्थान के 2 मुस्लिम युवकों जुनैद और नासिर की कथित तौर पर जलाकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में इस घटना के आरोपियों के हरियाणा के नूंह जिले की पुलिस के साथ घनिष्ठ संबंध बताए जा रहे हैं। ये सभी संदिग्ध पशु तस्करों के बारे में मुखबिर के रूप में काम करते थे।
यहां तक कि वे सभी छापेमारी के दौरान भी पुलिस टीमों के साथ जाते रहते थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा पुलिस के ही रिकॉर्ड्स से ही ये पता चला है। नूंह के फिरोजपुर झिरका और नगीना पुलिस थानों में पिछले दो महीनों में दर्ज की गई कम से कम 4 एफआईआर में रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला और श्रीकांत को मुखबिर बताया है।
अशोक गहलोत ने ट्वीट किया कि कुछ दिन पहले मैंने हरियाणा में हिंसा का शिकार होकर जान गंवाने वाले जुनैद एवं नासिर के परिवारों से मुलाकात की, इस जघन्य अपराध के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए राजस्थान पुलिस पूरा प्रयास कर रही है एवं न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।
कुछ दिन पहले मैंने हरियाणा में हिंसा का शिकार होकर जान गंवाने वाले जुनैद एवं नासिर के परिवारों से मुलाकात की। इस जघन्य अपराध के पीड़ितों न्याय दिलाने के लिए राजस्थान पुलिस पूरा प्रयास कर रही है एवं न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। pic.twitter.com/sBc1isz72T
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 21, 2023
गौरतलब है कि भिवानी में हुए जुनैद-नासिर हत्याकांड का मामला गर्माता ही जा रहा है विपक्ष लगातार इस मामले में अशोक गहलोत सरकार पर हमला कर रहा है, क्योंकि अभी तक न ही अशोक गहलोत और न ही सचिन पायलट पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे। हालांकि, मंगलवार दोपहर को अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वे मृतकों के परिवार से मिले और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़े- Bhiwani Murder Case: भिवानी हत्याकांड में पुलिस के मुखबिर थे आरोपी, जानें पूरा मामला
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.