Hindi News / Crime / Kanjhawala Case Update Delhi Police Submitted A Detailed Report To The Ministry Of Home Affairs The Ministry Of Home Affairs Directed To Suspend The Policemen Present In The Three Pcrs

Kanjhawala Case Update: दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को सौंपी विस्तृत रिपोर्ट, गृह मंत्रालय ने तीनों पीसीआर में मौजूद पुलिसकर्मीयों को सस्पेंड करने का दिया निर्देश

दिल्ली के कंझावला केस में आज दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को विस्तृत रिपोर्ट सौंप दी। रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को तीन पीसीआर और दो पुलिस पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को निलंबित करने और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाई करने का निर्देश दिया है। गृह मंत्रालय ने जांच में […]

BY: Gaurav Kumar • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

दिल्ली के कंझावला केस में आज दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को विस्तृत रिपोर्ट सौंप दी। रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को तीन पीसीआर और दो पुलिस पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को निलंबित करने और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाई करने का निर्देश दिया है।

गृह मंत्रालय ने जांच में कमी को देखते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त को जांच अधिकारी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने का भी सुझाव दिया है। साथ ही साथ दिल्ली पुलिस को दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द अदालत में चार्जशीट दायर करने और सभी जरूरी कदम उठाने का भी सुझाव दिया है, ताकि उन्हें सजा मिल सके।

Kanjhawala Case Update: दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को सौंपी विस्तृत रिपोर्ट, गृह मंत्रालय ने तीनों पीसीआर में मौजूद पुलिसकर्मीयों को सस्पेंड करने का दिया निर्देश

आपको बता दें कि, इस मामलों के चश्मदीद दीपक ने जो डेयरी का काम करते है, उन्होंने सबसे पहले इस घटना की सूचना पुलिस को दी थी। उनका मानना है कि अगर वक्त रहते पुलिस उनकी बात सुन लेती तो शायद आज युवती जिंदा होती। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की उन्होंने तकरीबन 20 कॉल पीसीआर को किए थे, इसके बावजूद पीसीआर में मौजूद पुलिस कर्मियों ने वक्त रहते मामले का संज्ञान नहीं लिया था। दिल्ली पुलिस को 1 जनवरी की सुबह युवती का शव दिल्ली के कंझावला इलाका में नग्न अवस्था में मिला था। कुछ लड़कों ने नशे की हालत में गाड़ी से युवती के स्कूटी को टक्कर मारी और उसे कई किलोमीटर तक घसीटा जिससे उसकी मौत हो गयी थी।

 

 

 

 

Tags:

anjaliDelhi PoliceKanjhawala death caseMinistry of Home Affairsकंझावला कांडकंझावला केसगृह मंत्रालय

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT