ADVERTISEMENT
होम / Crime / Korba: ATM कार्ड बदलकर दो लाख की ठगी,महज दो घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार, कटघोरा व बागों पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Korba: ATM कार्ड बदलकर दो लाख की ठगी,महज दो घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार, कटघोरा व बागों पुलिस को मिली बड़ी सफलता

BY: Itvnetwork Team • LAST UPDATED : September 11, 2023, 8:58 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Korba: ATM कार्ड बदलकर दो लाख की ठगी,महज दो घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार, कटघोरा व बागों पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Korba

India News (इंडिया न्यूज़) Korba: पुलिस एक ऐसे मामले को सुलझाने में सफल रही, जहां किसी ने एक व्यक्ति से धोखाधड़ी करके उसका एटीएम कार्ड ले लिया और उसकी जगह नकली एटीएम कार्ड लगा दिया। यह घटना कोरबा जिले के सीएसईबी चौकी अंतर्गत बुधवारी में हुई। आरोपी को पकड़ने में पुलिस को केवल दो घंटे लगे।

मामले की जानकारी मिलने के तुरंत बाद तलाश शुरू

पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा जिसमे एक व्यक्ति को कटघोरा नामक स्थान से तथा दूसरे व्यक्ति को बांगो नामक स्थान से पकड़ा गया। बदमाशों ने उस जगह पर जाने के लिए स्विफ्ट डिजायर कार का इस्तेमाल किया, जहां पर पूरी घटना हुई थी। जब पुलिस को मामले के बारे में पता चला, तो उन्होंने तुरंत आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। सीसीटीवी कैमरे से मिली फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरु हुई और उसके कारण, उन्होंने दोनों आरोपियों को ढूंढ लिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

महज दो घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार

कटघोरा की पुलिस को इंटरनेट पर एक बुरी घटना होने का संदेश मिला। वे तुरंत एक बैंक में गए और उन लोगों की तलाश शुरू कर दी जिन्होंने आरोप को अंजाम दिया था। उनमें से एक बदमाश अपनी कार से उतरकर बैंक की ओर चला गया, लेकिन पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ लिया। दूसरा बदमाश भाग गया, लेकिन बांगो की पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया। पुलिस ने वाकई अच्छा काम किया और महज दो घंटे के अंदर दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। बदमाश हरियाणा के रहने वाले हैं। पुलिस को ढेर सारे एटीएम कार्ड और दो लाख रुपये मिले जो बदमाशों ने आरोप को अंजाम करके हासिल किए थे।

 

Also Read:

Tags:

Chattisgarh NewsHindi NewsIndiaIndia newsIndia News in HindiKorbalatest news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT