ADVERTISEMENT
होम / Crime / छात्रा पर एसिड अटैक मामले में LG ने दिल्ली पुलिस से किया जवाब तलब, पूछा ‘बैन के बावजूद कैसे खरीदा गया तेज़ाब?’

छात्रा पर एसिड अटैक मामले में LG ने दिल्ली पुलिस से किया जवाब तलब, पूछा ‘बैन के बावजूद कैसे खरीदा गया तेज़ाब?’

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : December 14, 2022, 10:23 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

छात्रा पर एसिड अटैक मामले में LG ने दिल्ली पुलिस से किया जवाब तलब, पूछा ‘बैन के बावजूद कैसे खरीदा गया तेज़ाब?’

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : दिल्ली के द्वारका में नाबालिग स्कूली छात्रा पर एसिड अटैक मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी दें, बुधवार (14 दिसंबर, 2022) सुबह अपनी छोटी बहन के साथ स्कूल जा रही 17 साल की छात्रा पर बाइक सवार दो बदमाशों ने तेजाब फेंक दिया। तेजाब से लड़की के चेहरे, गर्दन और आँखों पर गंभीर चोटें आई हैं। छात्रा का इलाज सफदरजंग अस्पताल में किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के उत्तम नगर के मोहन गार्डन इलाके में छात्रा अपनी बहन के साथ स्कूल जाने के लिए निकली थी। तभी बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने पीड़िता पर तेजाब फेंक दिया। पुलिस के मुताबिक सुबह करीब 9 बजे छात्रा पर हुए तेजाब हमले को लेकर PCR कॉल आई। हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी।

छात्रा पर एसिड अटैक करने वाले 3 गिरफ्तार

पुलिस ने जानकारी दी कि सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों की पहचान सचिन अरोड़ा, हर्षित और वीरेंद्र सिंह के तौर पर हुई है। मुख्य आरोपित सचिन और हर्ष बताए जा रहे हैं। वीरेंद्र को उनकी मदद के लिए पकड़ा गया है। जानकारी के मुताबिक, घटना के समय वीरेंद्र ने सचिन का मोबाइल अपने पास रखा हुआ था ताकि जाँच में पुलिस को लगे कि सचिन की लोकेशन घटनास्थल से दूर है। जानकारी यह भी है कि आरोपितों ने तेजाब फ्लिपकार्ट से खरीदा था।

बैन के बावजूद कैसे खरीदा गया तेज़ाब?

वहीँ, दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने इस मामले पर दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट माँगी है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से बात की। इस बात की जानकारी दिल्ली राज निवास की तरफ से ट्वीट कर दी गई। दिल्ली के एलजी ने पुलिस से रिपोर्ट में यह भी जानकारी माँगी है कि शहर में बिक्री पर प्रतिबंध के बावजूद तेजाब कैसे खरीदा गया।

ट्वीट के जरिए यह भी जानकारी दी गई कि एलजी ने मामले की गहराई से जाँच के आदेश दिए हैं। एलजी द्वारा दोषियों को सख्त से सख्त सज़ा दिलाने की बात भी कही गई है। कहा गया है कि एलजी अस्पताल अधिकारियों के संपर्क में भी हैं और पीड़िता के लिए सर्वोत्तम इलाज की व्यवस्था प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। एलजी ने पीड़िता और उसके परिवार के लिए हर संभव मदद का भरोसा भी दिया है।

Tags:

Acid attackAcid Attack Case on Girlacid attack in Dwarkadelhi lgDelhi Police

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT