ADVERTISEMENT
होम / Crime / Mumbai Crime News: पुलिस हिरासत में रहेगा 32 वर्षीय लिव-इन पार्टनर की हत्या करने वाला आरोपी मनोज साने

Mumbai Crime News: पुलिस हिरासत में रहेगा 32 वर्षीय लिव-इन पार्टनर की हत्या करने वाला आरोपी मनोज साने

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : June 8, 2023, 4:17 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Mumbai Crime News: पुलिस हिरासत में रहेगा 32 वर्षीय लिव-इन पार्टनर की हत्या करने वाला आरोपी मनोज साने

Mumbai Crime News

India News (इंडिया न्यूज़), Mumbai Crime News, मुबंई: महाराष्ट्र के ठाणे में 32 वर्षीय महिला की हत्या के आरोप में उसके साथ लिव-इन में रह रहे 56 वर्षीय आरोपी मनोज साने को मीरा-भायंदर कोर्ट में पेश किया गया। मीरा-भायंदर कोर्ट ने आरोपी मनोज साने को 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। जिसके बाद उसे कोर्ट से पुलिस थाने ले जाया गया। बता दें कथित तौर पर अपने 32 वर्षीय लिव-इन पार्टनर की हत्या करने के बाद उसे कल रात गिरफ्तार किया गया था।

 फ्लैट से बदबू आने की जानकारी

बता दें कि यह पूरा मामला शहर के मीरा रोड पर मौजूद गीता आकाशदीप सोसायटी का है। 56 साल का मनोज साहनी अपार्टमेंट की 7वीं मंजिल पर अपनी लिव इन पार्टनर सरस्वती वैद्य के साथ रहता था। दोनों 3 साल से यहां साथ में रह रहे थे। मनोज के फ्लैट से कुछ दिनों से बदबू आ रही थी। जिससे उसके पड़ोसी परेशान हो गए थे। जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी थी।

 शव के किए गए टुकड़े

पुलिस ने बताया कि दोनों का किसी बात पर झगड़ा हो गया था। जिसके बाद आरोपी मनोज ने गुस्से में अपने लिव इन पार्टनर की हत्या कर दी और चेनशॉ (पेड़ काटने वाली मशीन) से शव के कई टुकड़े कर दिए। पुलिस ने कहा कि स्थानीय निवासियों ने फ्लैट से दुर्गंध आने की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव के टुकड़े

पुलिस का कहना है कि ऐसा लग रहा है हत्या 3-4 दिन पहले की गई हो। फिलहाल शव के टुकड़ों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले को लेकर अधिक जानकारी सामने आ सकेगी। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने फ्लैट को सील कर दिया है।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT