28
Bajrang Dal Worker Controversial Christmas Status: नवी मुंबई में क्रिसमस के मौके पर सोशल मीडिया पर बजरंग दल के कार्यकर्ता ने सोशल मीडिया पर एक विवादित स्टेटस लगाया था, जिसके बाद उसे पीटने का मामला सामने आया. लात, चप्पल, घूंसे लोगों के हाथ जो भी सामन लगा कार्यकर्ता को उसी से पीट डाला. बता दें कि बजरंग दल वेलेंटाइन डे और क्रिसमस त्यौहारों का कड़ा विरोध करता है और सोशल मीडिया के समय में यह विरोध ऑनलाइन भी होने लगे है. इसी कड़ी में बजरंग दल के इस कार्यकर्ता को क्रिसमस पर आपत्तिजनक स्टेटस लगाने की सजा लोगों ने दी. चलिए विस्तार से जाने कि उस कार्यकर्ता का नाम क्या था और उसने ऐसा कौन सा स्टेटस सोशल मीडिया पर लगाया जिस के कारण उसकी इतनी पिटाई हुई.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, बजरंग दल के कार्यकर्ता का नाम अर्जुन सिंह है. उसने अपने सोशल मीडिया के स्टेटस में लिखा था कि अगर उसे किसी ने भी क्रिसमस की बधाई या शुभकामनाएं दी तो वह उसी के शरीर में कील ठोक देगा. उसके इस आपत्तिजनक स्टेटस से लोगों में नाराजगी बढ़ गई और उसे 20-30 लोगों की भीड़ ने अर्जुन की दुकान में घुसकर उसे बुरी तरह पीट डाला. इस मामले में राबाले MIDC पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है और स्थिति पर नजर रख रही है.
भीड़ लात-घूंसे और चप्पल से अर्जुन को पीट डाला
अर्जुन सिंह अपनी मोबाइल फोन की दुकान में बैठे थे. चार जवान लड़के उनकी दुकान में खड़े होकर बातें कर रहे थे. ऐसा लग रहा था कि वे अपने मोबाइल फोन की किसी समस्या पर बात कर रहे थे. थोड़ी देर बाद, 20 से 30 लोगों की भीड़ दुकान में घुस आई और लात-घूंसे, चप्पल, जूते, बाल्टी और गमलों से अर्जुन सिंह पर हमला करना शुरू कर दिया. एक आदमी ने प्लास्टिक का ड्रम उठाया और अर्जुन पर फेंक दिया। उन्हें जो भी हाथ लगा, उसी से उन पर हमला किया.
अर्जुन समझ नहीं पा रहे थे कि उन पर कौन हमला कर रहा है या हमले कहां से हो रहे हैं. बुरी तरह पीटने के बाद, हमलावर जाते समय अर्जुन सिंह को धमकी देते हुए दिखे. अर्जुन पर हमले की पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. इस फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.