होम / Pushkar Resort Firing: 31 साल से पिता की मौत का बदला लेने की फिराक में थे आरोपी, ये है पुष्कर गोलीबारी की कहानी

Pushkar Resort Firing: 31 साल से पिता की मौत का बदला लेने की फिराक में थे आरोपी, ये है पुष्कर गोलीबारी की कहानी

Divya Gautam • LAST UPDATED : January 9, 2023, 8:05 pm IST

राजस्थान के अजमेर जिले के पुष्कर कस्बे में 7 जनवरी को हुई गोलीबारी की वारदात ने 1992 के ‘अजमेर ब्लैकमेल कांड’ की यादों को ताजा कर दिया पुलिस के मुताबिक, कथित पुरानी रंजिश के चलते अज्ञात बदमाशों ने बीते शनिवार को पुष्कर कस्बे के बंसेली गांव में 70 वर्षीय पूर्व पार्षद सवाई सिंह और उनके 68 वर्षीय दोस्त दिनेश तिवारी पर गोलीबारी हुई जिसमें सवाई सिंह की मौत हो गई और दिनेश तिवारी का इलाज चल रहा है।

पूर्व पार्षद पर गोली चलाने वाले आरोपी मदन सिंह के बेटे हैं मदन सिंह की 1992 में हत्या कर दी गई थी मदन सिंह एक साप्ताहिक अखबार चलाते थे और ब्लैकमेल कांड को लेकर खबरें प्रकाशित कर रहे थे करीब एक दशक पहले ब्लैकमेल कांड चर्चित हुआ था कथित तौर पर अजमेर की कई लड़कियों को ब्लैकमेल कर उनका रेप किया गया था।

मदन सिंह की हत्या और बदला लेने की दूसरी कोशिश

रिपोर्ट के अनुसार मदन सिंह की हत्या के सभी आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया था तब से मदन सिंह के दोनों बेटों ने पिता की मौत का बदला लेने की कसम खाई हुई थी पिछले 10 वर्षों में बदला पूरा करने की यह उनकी दूसरी कोशिश थी मदन सिंह पर श्रीनगर रोड पर गोली चलाई गई थी उस समय वह वहां से भागने में सफल हो गए थे और जख्मी हालत में जेएलएन अस्पताल में भर्ती हो गए थे इसके बाद अस्पताल के भीतर उन पर दोबारा हमला हुआ था 5-6 लोगों ने उन पर हमला किया था।

तब पुलिस ने सवाई सिंह, राजकुमार जयपाल, नरेंद्र सिंह और अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था उस समय मदन सिंह के बेटे- सूर्य और धरम छोटे थे उनकी उम्र 8 से 12 साल के करीब थी उस समय अजमेर ब्लैकमेल कांड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चित रहा था जिसमें यूथ कांग्रेस के नेता पर आरोप लगे थे कि स्कूल और कॉलेज की छात्राओं की तस्वीरों के जरिये उन्हें ब्लैकमेल किया गया और उनका रेप किया गया।

सवाई सिंह के मुख्य आरोपी समेत दो गिरफ्तार

अजमेर पुलिस के ग्रामीण सीओ इस्लाम खान के मुताबिक, पहले मुख्य आरोपी सूर्य प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया गया उसके पास से एक देसी पिस्तौल और तीन गोलियां बरामद हुई हैं, वहीं धर्म प्रताप सिंह और उसका एक सहयोगी मौके से फरार हो गया था सोमवार को मामले का एक और आरोपी 21 वर्षीय विनय प्रताप को गिरफ्तार किया गया विनय पर सवाई सिंह की रेकी करने का आरोप है रविवार को सूर्य प्रताप सिंह के लिए एक ही दिन की रिमांड मिल सकी थी सोमवार को सूर्य प्रताप सिंह और विनय की अदालत में पेशी हुई, जहां से दोनों को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

पुलिस के मुताबिक, सूर्य प्रताप सिंह और उसके भाई के खिलाफ दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें तीन मामलों में सूर्य प्रताप सिंह को दोषी करार दिया जा चुका है पुलिस के मुताबिक, जबरन वसूली, धमकी और भू-माफिया वाली गतिविधियों में आरोपी शामिल हैं मृतक सवाई सिंह के भी कई मामलों में शामिल होने की बात कही गई है पुलिस के मुताबिक, जांच में पता चला कि आरोपियों ने दोनों हाथों में पिस्टल ली हुई थीं और सवाई सिंह पर गोलीबारी शुरू कर दी सवाई सिंह के सिर और पेट में गोली लगी और उनकी मौत हो गई इस बीच दिनेश तिवारी घायल हो गए।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

घटती जन्म दर को लेकर तरह-तरह के उपाय कर रहा रुस, आबादी बढ़ाने के ल‍िए निकाला अब ये अनोखा उपाय
रूस के पड़ोसी देश से आया हैरान करने वाला बयान, Russia-Ukraine यूद्ध को लेकर कह दी ये बात
पुणे में चिकनगुनिया के नए वैरिएंट ने मचाया कहर, इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज, पड़ सकता है भारी
वेदांता ग्रुप की रिफाइनरी का बांध टूटा, फसलें हुईं तबाह, कंपनी ने कही ये बड़ी बात
डॉक्टरों से मुलाकात के बाद ममता ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर और 2 स्वास्थ्य अधिकारियों को हटाया
न्यूयॉर्क में BAPS स्वामिनरायण मंदिर की बर्बरता अस्वीकार्य है; जानिए भारतीय दूतावास ने क्या कहा
Vishwakarma Puja 2024: कल विश्वकर्मा पूजा पर इन मंत्रों के साथ के करें देवताओं के शिल्पकार की पूजा, ये रहे शुभ मुहूर्त
ADVERTISEMENT