इंडिया न्यूज़ : अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। माफिया ब्रदर्श की हत्या में लवलेश तिवारी, 22, मोहित, 23, और अरुण कुमार मौर्य, 18 शामिल थे। उन्होंने एक के बाद एक कई गोंलियों से दोनों भाई की हत्या कर दी। मालूम हो, दोनों की हत्या तब हुई जब वे मीडिया से बात कर रहे थे।
बता दें, अतीक अहमद और अशरफ के हत्यारों को बुधवार को प्रतापगढ़ जेल से प्रयागराज लाया गया है। यहां इन तीनों को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। सूत्रों के मुताबिक, इन तीनों हत्यारोपियों को चार दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। मामले की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी अब इन तीनों से पूछताछ करेगी।
1- अतीक-अशरफ का मर्डर क्यों किया?
2- हत्याकांड की साजिश के पीछे कौन?
3- मर्डर के लिए हथियार कहां से मिले?
4- हत्याकांड की प्लानिंग कैसे की?
5- हत्याकांड के लिए फंडिंग कहां से मिली?
6- हत्याकांड की प्लानिंग में कौन-कौन शामिल?
7- क्या किसी और के इशारे पर हत्या की?
8- क्या तीनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे?
9- तीनों एक दूसरे से कैसे मिले?
10- जिस बाइक से आए, वो कहां से मिली?
11- मीडिया का आई कार्ड और कैमरा कहां से लिया?
12- इस डबल मर्डर में और कौन-कौन शामिल है?
13- बिना मोबाइल के तीनों एकजुट कैसे हुए?
14- क्या किसी माफिया या गैंगस्टर से जुड़े हैं?
15- मर्डर की प्लानिंग कब से कर रहे थे?
16- प्रयागराज कैसे पहुंचे?
17- महंगी जिगाना पिस्टल के लिए पैसे कहां से आए?
18- रात में अस्पताल आने की जानकारी कैसे मिली?
19- अतीक-अशरफ की लोकेशन किसने दी?
20- हत्याकांड के बाद भागे क्यों नहीं?
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.