संबंधित खबरें
घर आए पार्सल में निकली भयानक लाश! आतंकित हुए लोग, प्रशासन में हड़कंप
Rajasthan Crime News: घर में मिला महिला का शव, दरवाजा खोला तो उड़े पुलिस के होश, जांच में जुटी टीम
UP CRIME NEWS: कानपुर IIT की शादीशुदा छात्रा ने ACP पर लगाया रेप का आरोप, वकील ने किया बड़ा खुलासा…
Cyber Thug Sania: इस महिला ने बिहार पुलिस की नाक में किया दम, चार करोड़ से है कनेक्शन, जानें क्या है पूरा मामला
मुस्लिम लड़के ने हिन्दू लड़की के प्यार में मचाया कत्लेआम, दो भाइयों का किया बेरहमी से हत्या, मामला जान खौल जाएगा हिंदुओं का खून
बाल खींचें…पेट पर लात मारी, महिला कांस्टेबल के साथ भरी सड़क पर दो मुस्लिम हैवानों ने किया ऐसा काम, आप बीती सुनकर कांप जाएगी रूह
इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : श्रद्धा मर्डर केस में एक और दिल दहला देने वाली जानकारी सामने आ रही है। दावा किया जा रहा है कि आफताब अमीन पूनावाला ने नवंबर 2020 में श्रद्धा वाकर को मौत के घाट उतारने की कोशिश की थी। उसे बहुत पीटा था। इस बात का खुलासा श्रद्धा के दोस्त गॉडविन ने किया है।
आपको बता दें , गॉडविन ने इंडिया टुडे को बताया कि आफताब उसकी दोस्त यानि श्रद्धा के साथ दरिंदों जैसा व्यवहार करता था। उन्होंने आफताब के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन वह श्रद्धा को बार-बार फोन करता रहता, धमकी देता कि अगर वह उसके पास वापस नहीं आई, तो वह अपनी जान दे देगा। आफताब के आत्महत्या की धमकी देने के बाद श्रद्धा उसके पास वापस चली गई।
जानकारी हो , 2020 में श्रद्धा वाकर का इलाज करने वाले एक डॉक्टर ने भी खुलासा किया है कि आफताब अमीन पूनावाला उस वक्त अस्पताल में मौजूद था, जब श्रद्धा को कंधे और पीठ में तेज दर्द के लिए भर्ती कराया गया था। नालासोपारा के ओजोन मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में दो साल पहले श्रद्धा का इलाज करने वाले डॉ एसपी शिंदे ने कहा कि श्रद्धा को कोई गंभीर चोट नहीं आई थी, लेकिन उसने कंधे और पीठ में तेज दर्द की शिकायत की थी। ओजोन मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में श्रद्धा वाकर ने हालाँकि इसका खुलासा नहीं किया था कि उसे ये दर्द किस वजह से हो रहा था। जब वह अस्पताल में भर्ती थी, उस वक्त श्रद्धा के परिवार का कोई भी सदस्य वहाँ मौजूद नहीं था। वहाँ केवल आफताब दिखाई दे रहा था।
श्रद्धा वाकर के दोस्तों द्वारा किए गए खुलासे के मुताबिक, श्रद्धा और आफताब 2018 से रिलेशनशिप में थे, लेकिन श्रद्धा ने आफताब के बारे में अपने दोस्तों को 2019 में बताया था। श्रद्धा के एक और दोस्त राहुल राय ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया
In 2020 we all helped her in filing FIR after she reached out to us for help saying Aftab beats her…we took her home. The police officer suggested detaining Aftab for interrogation but she said such things happen in a relationship: Rahul Rai, Shraddha's Friend pic.twitter.com/VVdfWUF0t2
— ANI (@ANI) November 18, 2022
श्रद्धा के दोस्त राहुल राय के अनुसार, “अगले दिन पुलिस ने श्रद्धा को थाने बुलाया, जहाँ उसने कहा कि वह आफताब से बहुत डरती है। वह उसे मार डालेगा। क्योंकि वह इससे पहले भी उसे जान से मारने की कोशिश कर चुका है और उसे कई बार बुरी तरह पीटा है। आफताब ने उसे घर में बंद कर दिया था। उसका एक और अफेयर चल रहा था। वह दूसरी और लड़कियों से भी बात करता था। उसने कहा था कि आफताब ड्रग्स लेता है।”
The next day police called her to PS where she said, she is scared that he will kill her as he has already tried to kill her before & have beaten her multiple times. Aftab locks her at home & has another affair & talks to other girls. She mentioned Aftab uses drugs: Rahul Rai pic.twitter.com/vCP6XK1a2M
— ANI (@ANI) November 18, 2022
राहुल ने आगे बताया कि जब उन्होंने फिर से श्रद्धा से संपर्क करने की कोशिश की तो उसने कहा कि चिंता मत करो। ऐसी चीजें होती रहती हैं। इसके बाद वे कभी संपर्क में नहीं आए।
बता दें कि 26 वर्षीय श्रद्धा की उसके लिव-इन पार्टनर आफताब ने 18 मई 2022 को दिल्ली के छतरपुर स्थित अपने फ्लैट में हत्या कर दी थी। श्रद्धा के पिता के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के छह महीने बाद इस हत्याकांड का खुलासा हो पाया है। दिल्ली पुलिस इस मामले की जाँच जुटी हुई है। वहीं, हत्या आरोपित आफताब रोज एक नई कहानी सुनाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।
श्रद्धा के दोस्त रजत शुक्ला ने दावा किया है कि जब वह मुंबई में थी, तब भी आफताब उससे मारपीट करता था। जलते हुए सिगरेट से श्रद्धा को जला देता था। श्रद्धा के दोस्तों के अनुसार, जले हुए निशान को श्रद्धा ने अपने दोस्तों को भी दिखाया था। उस वक्त उसके सभी दोस्त पुलिस में जाना चाहते थे। लेकिन श्रद्धा आफताब के थप्पड़ की इतनी आदी हो चुकी थी वो इतना सबकुछ होने के वावजूद भी जल्लाद आफताब को सुधरने का मौका देना चाहती थी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.