ADVERTISEMENT
होम / Crime / जिस श्रद्धा ने पेरेंट्स के दो सवाल बर्दाश नहीं किए, वो चुपचाप थप्पड़ खाती रही दरिंदे आफताब के

जिस श्रद्धा ने पेरेंट्स के दो सवाल बर्दाश नहीं किए, वो चुपचाप थप्पड़ खाती रही दरिंदे आफताब के

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : November 18, 2022, 10:52 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

जिस श्रद्धा ने पेरेंट्स के दो सवाल बर्दाश नहीं किए, वो चुपचाप थप्पड़ खाती रही दरिंदे आफताब के

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : श्रद्धा मर्डर केस में एक और दिल दहला देने वाली जानकारी सामने आ रही है। दावा किया जा रहा है कि आफताब अमीन पूनावाला ने नवंबर 2020 में श्रद्धा वाकर को मौत के घाट उतारने की कोशिश की थी। उसे बहुत पीटा था। इस बात का खुलासा श्रद्धा के दोस्त गॉडविन ने किया है।

आपको बता दें , गॉडविन ने इंडिया टुडे को बताया कि आफताब उसकी दोस्त यानि श्रद्धा के साथ दरिंदों जैसा व्यवहार करता था। उन्होंने आफताब के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन वह श्रद्धा को बार-बार फोन करता रहता, धमकी देता कि अगर वह उसके पास वापस नहीं आई, तो वह अपनी जान दे देगा। आफताब के आत्महत्या की धमकी देने के बाद श्रद्धा उसके पास वापस चली गई।

ओजोन मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टर का खुलासा

जानकारी हो , 2020 में श्रद्धा वाकर का इलाज करने वाले एक डॉक्टर ने भी खुलासा किया है कि आफताब अमीन पूनावाला उस वक्त अस्पताल में मौजूद था, जब श्रद्धा को कंधे और पीठ में तेज दर्द के लिए भर्ती कराया गया था। नालासोपारा के ओजोन मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में दो साल पहले श्रद्धा का इलाज करने वाले डॉ एसपी शिंदे ने कहा कि श्रद्धा को कोई गंभीर चोट नहीं आई थी, लेकिन उसने कंधे और पीठ में तेज दर्द की शिकायत की थी। ओजोन मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में श्रद्धा वाकर ने हालाँकि इसका खुलासा नहीं किया था कि उसे ये दर्द किस वजह से हो रहा था। जब वह अस्पताल में भर्ती थी, उस वक्त श्रद्धा के परिवार का कोई भी सदस्य वहाँ मौजूद नहीं था। वहाँ केवल आफताब दिखाई दे रहा था।

दोस्त का खुलासा मदद के लिए हमारे पास आई थी श्रद्धा

श्रद्धा वाकर के दोस्तों द्वारा किए गए खुलासे के मुताबिक, श्रद्धा और आफताब 2018 से रिलेशनशिप में थे, लेकिन श्रद्धा ने आफताब के बारे में अपने दोस्तों को 2019 में बताया था। श्रद्धा के एक और दोस्त राहुल राय ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया

आफ़ताब से डरती थी श्रद्धा

श्रद्धा के दोस्त राहुल राय के अनुसार, “अगले दिन पुलिस ने श्रद्धा को थाने बुलाया, जहाँ उसने कहा कि वह आफताब से बहुत डरती है। वह उसे मार डालेगा। क्योंकि वह इससे पहले भी उसे जान से मारने की कोशिश कर चुका है और उसे कई बार बुरी तरह पीटा है। आफताब ने उसे घर में बंद कर दिया था। उसका एक और अफेयर चल रहा था। वह दूसरी और लड़कियों से भी बात करता था। उसने कहा था कि आफताब ड्रग्स लेता है।”

राहुल ने आगे बताया कि जब उन्होंने फिर से श्रद्धा से संपर्क करने की कोशिश की तो उसने कहा कि चिंता मत करो। ऐसी चीजें होती रहती हैं। इसके बाद वे कभी संपर्क में नहीं आए।

श्रद्धा के साथ सिगरेट से खेलता था आफताब

बता दें कि 26 वर्षीय श्रद्धा की उसके लिव-इन पार्टनर आफताब ने 18 मई 2022 को दिल्ली के छतरपुर स्थित अपने फ्लैट में हत्या कर दी थी। श्रद्धा के पिता के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के छह महीने बाद इस हत्याकांड का खुलासा हो पाया है। दिल्ली पुलिस इस मामले की जाँच जुटी हुई है। वहीं, हत्या आरोपित आफताब रोज एक नई कहानी सुनाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।

दोस्त का दावा आफताब करता था श्रद्धा के साथ हैवानों जैसी सुलूक

श्रद्धा के दोस्त रजत शुक्ला ने दावा किया है कि जब वह मुंबई में थी, तब भी आफताब उससे मारपीट करता था। जलते हुए सिगरेट से श्रद्धा को जला देता था। श्रद्धा के दोस्तों के अनुसार, जले हुए निशान को श्रद्धा ने अपने दोस्तों को भी दिखाया था। उस वक्त उसके सभी दोस्त पुलिस में जाना चाहते थे। लेकिन श्रद्धा आफताब के थप्पड़ की इतनी आदी हो चुकी थी वो इतना सबकुछ होने के वावजूद भी जल्लाद आफताब को सुधरने का मौका देना चाहती थी।

Tags:

accused aftab amin poonawallashrddha kill aftabshrddha murder case

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT