ADVERTISEMENT
होम / Crime / West Bengal Crime: मां से मिलने पर 7 साल के बेटे की हत्या कर पिता ने खेत में दफनाया शव

West Bengal Crime: मां से मिलने पर 7 साल के बेटे की हत्या कर पिता ने खेत में दफनाया शव

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : March 5, 2023, 5:01 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

West Bengal Crime: मां से मिलने पर 7 साल के बेटे की हत्या कर पिता ने खेत में दफनाया शव

इंडिया न्यूज़: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है। पत्नी से अलग होने के बाद भी पति गुस्सा कम नहीं हुआ। अपनी मां से मिलने से नाराज पिता ने अपने 7 साल के बेटे को धान के खेत में ले गया और गला दबा कर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने अपने बेटे के शव को उस जमीन में दफना दिया, जिससे नाबालिग की मौत हो गई।

मां से मिलता देख मृत्क के पिता ने उठाया ये कदम

कल यानी शनिवार को रोहित अपनी मां से एक निमन्त्रण गृह में मिला था। मां को देखकर रोहित से रहा नहीं गया वह दौड़कर अपनी मां की गोद में गया मां ने भी उसे प्यार किया था। रफीकुल ने देखा, तो वह अपने बेटे पर भड़क गया।  आरोप है कि मां के पास जाने के लिए ही शाम को रफीकुल ने अपने बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी।

उसके बाद उसे खेत में गाड़ दिया बाद में पुलिस ने नाबालिग का शव शनिवार को खेत से बरामद किया पुलिस आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है मृत किशोर का नाम रोहित शेख है। जांच के बाद पुलिस नाबालिग की दादी, चाची और चाचा को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोप है कि वे नाबालिग को प्रताड़ित करते थे गिरफ्तार लोगों को रविवार को डायमंड हार्बर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पति-पत्नी रह रहें है अलग-अलग

परिवार और पुलिस सूत्रों के मुताबिक रफीकुल और उनकी पत्नी रुकसाना शेख का हाल ही में तलाक हुआ है रफीकुल का कोई खास काम नहीं था कभी वे वैन चलाता था, तो कभी राजमिस्त्री का काम करता था। पत्नी के साथ सदा ही झगड़ा होते रहता था। रुकसाना रोजी-रोटी कमाने के लिए कोलकाता में वेट्रेस का काम करती हैं, आरोप है कि रफीकुल उससे अक्सर मारपीट करता था अपने पति की प्रताड़ना को सहन करने में असमर्थ, उसने तलाक के लिए अर्जी दी हाल ही में वे अलग हो गए। दोनों का एक बेटा और बेटी है कोर्ट ने उन्हें दो बच्चों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी दी थी लेकिन रफीकुल नाबालिग बेटे को जबरन अपने पास ले गया था।

ये भी पढ़ें- Uttar Pradesh Crime: 16 साल की किशोरी के साथ हुक्का बार में बुलाकर किया सामुहिक दुष्कर्म

Tags:

"West Bengal Kolkata Newscrime newsKolkatakolkata NewsMurderSouth 24 ParganasWest Bengal Newsकोलकातापश्चिम बंगाल

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT