Hindi News / Indianews / Arvind Kejriwal Allegation On Bjp Said If Given Space For The Program It Was Sabotaged

Gujarat Election: केजरीवाल का बीजेपी पर आरोप, कहा- ‘कार्यक्रम के लिए जगह दी तो करवा दी तोड़फोड़’

Arvind Kejriwal: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों का एक दूसरे पर तंज जारी है। आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच जोरदार घमासान जारी है। आप ने बीजेपी पर एक आरोप लगाया है। आप ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का वडोदरा में जिस जगह टाउन हॉल […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Arvind Kejriwal: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों का एक दूसरे पर तंज जारी है। आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच जोरदार घमासान जारी है। आप ने बीजेपी पर एक आरोप लगाया है। आप ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का वडोदरा में जिस जगह टाउन हॉल कार्यक्रम हुआ था। उस जगह पर वडोदरा महानगर पालिका की टीम ने तोड़फोड़ की है।

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने यह आरोप लगाया है कि वडोदरा के प्रीति पार्टी प्लॉट पर वीएमसी की टीम ने पहुंचकर प्रीति पार्टी प्लॉट में रसोई अवैध निर्माण का आरोप लगाते हुए उसे तोड़ दिया है। इस पर आप का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल के प्रोग्राम के लिए जगह देने की वजह से ये तोड़फोड़ की गई है।

‘मैं गांधीजी की तरह…’ Owaisi ने क्या कहकर फाड़ दिया Waqf Bill? वोटिंग के बीच वायरल हुआ शॉकिंग वीडियो

Arvind Kejriwal

केजरीवाल ने साधा भाजपा पर निशाना

इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर भाजपा पर हमला किया है। अपने ट्वीट में सीएम ने लिखा कि “वडोदरा में गुजरात के बच्चों की शिक्षा पर बात करने के लिए जिन नवनीत काका जी ने अपना पार्टी हॉल हमें दिया था। आज बीजेपी की सरकार उनकी प्रॉपर्टी तोड़ने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंच गई। क्या देश इस गुंडागर्दी से चलेगा? इस बार गुजरात की जनता इस गुंडागर्दी का जवाब अपने वोट से देगी।”

आप ने लगाया बीजेपी पर आरोप

केजरीवाल के इस कार्यक्रम के लिए वडोदरा में आप को वेन्यू मिलने में काफी परेशानी हुई थी। पार्टी ने इसे लेकर भाजपा पर आरोप भी लगाया था। उन्होंने कहा था कि भाजपा के दवाब के कारण अपने कार्यक्रम के लिए आप को वेन्यू नहीं दिए जा रहे। सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि गुजरात में कार्यक्रम करने से उन्हें रोका जा रहा है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि “इस तरह विरोधी पक्षों को कार्यक्रम करने से रोकना ठीक नहीं है। आप अपने कार्यक्रम कीजिए। बाकी सभी पार्टियों को अपने कार्यक्रम करने दीजिए, हार जीत तो लगी रहती है। इस तरह लोगों को धमकाना सही नहीं है।”

Also Read: ‘टैलेंट हंट’ के जरिए कांग्रेस चुनेगी प्रवक्ता, ज्योतिरादित्य सिंधिया का सता रहा डर

Also Read: Weather Update: दिल्ली-NCR में बेमौसम बरसात ने बढ़ाई मुश्किलें, भारी बारिश से लगा ट्रैफिक जाम

Tags:

Arvind KejriwalBJPCM Arvind KejriwalDelhi CM Arvind KejriwalGujaratGujarat assembly electionGujarat ElectionGujarat Election 2022Hindi NewsIndia news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue