Delhi Acid Attack: राजधानी दिल्ली के द्वारका मोड़ पर 17 वर्षीय छात्रा पर हुए एसिड अटैक के बाद एसिड अटैक सर्वाइवर और एक्टिविस्ट लक्ष्मी अग्रवाल पीड़िता से मिलने के लिए सफदरजंग अस्पताल में पहुंचीं। हालांकि इस दौरान वहां खड़े अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया।
आपको बता दें कि लक्ष्मी अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा है कि “वह पीड़िता की उसके इलाज में मदद करना चाहती हैं और उसकी काउंसलिंग करना चाहती हैं।” इतना ही नहीं एसिड अटैक सर्वाइवर और एक्टिविस्ट लक्ष्मी अग्रवाल ने आगे कहा कि “हमारा फाउंडेशन पीड़िता के समर्थन में है, उसे अच्छा इलाज दिया जाना चाहिए।”
Delhi Acid Attack
लक्ष्मी अग्रवाल ने इस घटना को लेकर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि “एसिड की बिक्री अभी भी बड़े पैमाने पर हो रही है, एसिड की बिक्री पर प्रतिबंध लागू करना चाहिए।” इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि “यह देखकर बहुत दुख होता है कि बहुत सी लड़कियां एसिड अटैक का शिकार हो रही हैं और वह डर के साथ जीने के लिए मजबूर हैं।”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.