दिल्ली/नोएडा/ दिल्ली NCR:- दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण अपने चरम पर है, बदतर स्थितियों के बीच जब एंटी स्मॉग टावर की जरूरत है तब नोएडा का एंटी स्मॉग टावर काम नहीं कर रहा. ये एंटी स्मॉग टावर पिछले साल 3 करोड़ की लागत से नोएडा अथॉरिटी और बीएचईएल द्वारा बनवाया गया था। इस वक़्त जब दिल्ली नोएडा में सांस लेना दूभर हुआ है तब ये एंटी स्मॉग टावर बंद है.अक्टूबर से ही स्मॉग टावर के इस्तेमाल को शुरू कर दिया जाना था. बताते चलें कि इसी महीने में पराली जलाने और दिवाली के साथ बाकी त्योहारों पर पटाखे जलाने की वजह से लोगों को प्रदूषण का सामना करना पड़ता है. दिल्ली में इन दिनों सांस लेना बदतर हो चुका है.लेकिन इन सबके बावजूद अब तक एंटी स्मॉग टावर चालू नहीं किया गया है.
इस एंटी स्मॉग टावर की सबसे खास बात इसकी ऊंचाई है.यह टावर करीब बीस मीटर ऊंचा है और ये 400 मीटर रेडियस में हवा को साफ करने का काम करेगा. इसकी क्षमता 80 हजार घन मीटर प्रति घंटा है. ये टॉवर 2.5 पीएम तक को फिल्टर करने का काम करता है.इसकी जमीन नोएडा अथॉरिटी की तरफ से दी गई है.