होम / भारत पहुंची बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का जोरदार स्वागत

भारत पहुंची बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का जोरदार स्वागत

Vir Singh • LAST UPDATED : September 6, 2022, 11:00 am IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Sheikh Hasina India Visit): भारत के चार दिवसीय दौरे पर कल नई दिल्ली पहुंची बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का आज यहां राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर विदेश मंत्री एस जयशंकर और पीएम मोदी भी मौजदू रहे।

मुक्ति संग्राम में भारत का योगदान हमेशा सराहनीय : हसीना

शेख हसीना ने कहा, भारत हमारा मित्र देश है और हम एक दूसरे के साथ सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं जब भी भारत के दौरे पर आती हूं, तो मेरे लिए यह बेहद खुशी की बात होती है। विशेषकर अपने मुक्ति संग्राम के दौरान भारत के योगदान को हम सदैव याद करते हैं। शेख हसीना ने कहा, हमारा मुख्य ध्यान अर्थव्यवस्था का विकास व गरीबी उन्मूलन है। इन सभी मुद्दों के साथ बांग्लादेश व भारत साथ मिलकर काम करते हैं ताकि पूरे दक्षिण एशिया में लोगों को बेहतर जीवन मिल सके।

पीएम मोदी के साथ आज होगी द्विपक्षीय वार्ता

पीएम मोदी व शेख हसीना के बीच आज द्विपक्षीय बातचीत दो चरणों में होगी। इस दौरान कारोबार, कनेक्टिविटी और रक्षा क्षेत्र में सहयोग से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। शेख हसीना की कार्यसूची में तीस्ता नदी जल बंटवारा और खाद्यान्न आपूर्ति का मामला काफी महत्वपूर्ण है। अगले वर्ष होने वाले आम चुनावों की तैयारियों में जुटीं शेख हसीना के लिए यह यात्रा काफी अहम है।

दोनों पक्षों के बीच वार्ता सार्थक रहने की उम्मीद

शेख हसीना ने कहा, मुझे उम्मीद है कि दोनों पक्षों के बीच वार्ता पूरी तरह से सार्थक रहेगी। उन्होंने कहा, हमारा मुख्य मकसद आर्थिक रूप से विकसित होने के साथ ही हमारे लोगों की मूलभूत जरूरतों को भी पूरा करना है। हमें उम्मीद है कि इसमें हम कामयाब होंगे। शेख हसीना ने कहा, दोस्ताना हम किसी भी समस्या का हल निकाल सकते हैं। यही वजह है कि हम हमेशा ऐसा करते हैं।

ये भी पढ़े : चीन में 6.8 तीव्रता का भूकंप, कई इमारतें जमींदोज, अब तक इतने लोगों की मौत

करोबार को और बढ़ाने पर विचार विमर्श किए जाएंगे

सूत्रों ने बताया कि बैठक में दोनों देशों के कारोबार को और ज्यादा बढ़ाने पर विचार विमर्श किए जाएंगे। बता दें कि बांग्लादेश भारतीय उत्पादों के लिए चौथा सबसे बड़ा निर्यात स्थल बन गया है। वर्ष 2021-22 में भारत ने 16 अरब डॉलर का निर्यात पड़ोसी देश को किया था जो एक वर्ष में 60 प्रतिशत की वृद्धि थी। बांग्लादेश की कुल बिजली खपत के लगभग 15 प्रतिशत हिस्सा भारत से जा रहा है और आने वाले दिनों में और बढ़ाया जाएगा।

ये भी पढ़े : घुसपैठ की कोशिश के दौरान पकड़े गए आतंकी की हार्ट अटैक से मौत

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT